कार्यों में लापरवाही, दो रोजगार सहायक की सेवा समाप्त - CGKIRAN

कार्यों में लापरवाही, दो रोजगार सहायक की सेवा समाप्त


 तीन महीने में तीन की गई नौकरी

 महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि साहू ने ग्राम पंचायत चिन्नाकवाली के रोजगार सहायक रमेश कोर्राम और मिरतुर के सुकमन कडती को एक माह का वेतन देते हुए सेवा समाप्त कर दी है। सहायक परियोजना अधिकारी नारायण बंजारा ने बताया कि दोनों रोजगार सहायकों पर सीईओ जिला पंचायत ने कार्यवाही की हैं। इससे पहले मुरदण्डा के रोजगार सहायक दुर्गा रत्नम की सेवा समाप्त की गई थी।

सहायक परियोजना अधिकारी नारायण बंजारा ने बताया कि यह कार्रवाई जनपद सीईओ से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर की गई दोनों रोजगार सहायक योजना को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने में लापरवाही कर रहे थे। मिरतुर के रोजगार सहायक सुकमन कडती बिना किसी पूर्व सूचना के लम्बे समय से अपने कार्यों में अनुपस्थित रहने के कारण सेवा समाप्ति की कारवाई की गई। चिन्नाकवाली के रोजगार सहायक रमेश कोर्राम पर योजनाओं के क्रियान्वन में लापरवाही के साथ जनपद स्तर पर योजना की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निरंतर अनुपस्थित रहने व कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण सेवा से पृथक किया गया। विगत 3 माह में यह तीसरी कार्रवाई हैए इससे पहले मुरदण्डा के रोजगार सहायक दुर्गा रत्नम की सेवा समाप्त की गई है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads