महाराष्ट्र उपचुनाव: कांग्रेस को बड़ी सफलता, महाराष्ट्र में बीजेपी को झटका
कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने गुरुवार को महाराष्ट्र के कस्बा पेठ उपचुनाव में जीत दर्ज की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने गढ़ पुणे की इस सीट को बरकरार रखने में विफल रही और भाजपा उम्मीदवार हेमंत रसाने को हार का सामना करना पड़ा. कस्बा पेठ सीट पर भाजपा 28 साल से जीत दर्ज करती आई थी. पुणे से मौजूदा भाजपा सांसद गिरीश बापट ने 2019 तक पांच बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था. कस्बा पेठ में कांग्रेस की जीत महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले साल जून में राज्य सरकार बदलने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा-एकनाथ शिंदे के नेतृत्व और विरोधी एमवीए के बीच यह पहली सीधी टक्कर थी. नतीजा घोषित होने के बाद धंगेकर ने कहा, ‘‘यह जनता की जीत है. जिस दिन मैंने नामांकन पत्र भरा, उसी दिन कस्बा पेठ क्षेत्र की जनता ने मुझे जिताने का फैसला कर लिया था.
पार्टी को मिली जीत पर महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘उप चुनाव के नतीजे सकारात्मक हैं और हमें विश्वास दिलाते हैं कि कांग्रेस की ओर से लोग देख रहे हैं. बता दें 26 फरवरी को हुए इन उपचुनावों में 50.06 फीसदी मतदान हुआ था.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के समर्थन वाले उम्मीदवार धंगेकर ने भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाबी हासिल की. मतगणना के अंतिम दौर के बाद निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, धंगेकर को 73,194 वोट मिले जबकि रसाने को 62,244 वोट मिले.
26 फरवरी को हुए थे उपचुनाव
पुणे उपचुनाव के लिए 26 फरवरी को वोटिंग हुई थी. कस्बा सीट पर शाम पांच बजे तक 45.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि पुणे के पास चिंचवड़ निर्वाचन क्षेत्र में 41.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चिंचवाड़ में 510 मतदान केंद्र और 5,68,954 पंजीकृत मतदाता हैं और कस्बा निर्वाचन क्षेत्र में 215 मतदान केंद्र और 2,75,428 पंजीकृत मतदाता हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राकांपा प्रमुख शरद पवार और पार्टी नेता अजीत पवार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे और अन्य ने पिछले 10 दिन में दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार किया.