पाटन
उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा पाटन मे राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 14 से 20 मार्च 2023 तक ग्राम साकरा मे चल रहीं है शिविर के छठवे दिन ग्राम सांकरा के ग्रामीण महिलाओं एवं स्वयंसेवको ने केचप बनाने के लिए सिखा, केचप बनाने का प्रशिक्षण डॉ अमित दीक्षित, अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा ने दिया, केचप बनाने सिखाने के लिए ग्रामीण महिलाओं ने डॉ दीक्षित को बधाई दिये और भविष्य मे इसे बिजनेस के रूप मे बड़ा लेवल मे करने का आश्वासन दिए ये सभी कार्य डॉ गागेद्र सिंह राजपूत कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्वाति विश्वकर्मा एवं डॉ निर्मला भारती पटेल का सहयोग रहा। ।
उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा मे ग्रामीण महिलाओं ने सिखा केचप बनाना
Sunday, March 19, 2023
Edit
उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा पाटन मे राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 14 से 20 मार्च 2023 तक ग्राम साकरा मे चल रहीं है शिविर के छठवे दिन ग्राम सांकरा के ग्रामीण महिलाओं एवं स्वयंसेवको ने केचप बनाने के लिए सिखा, केचप बनाने का प्रशिक्षण डॉ अमित दीक्षित, अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा ने दिया, केचप बनाने सिखाने के लिए ग्रामीण महिलाओं ने डॉ दीक्षित को बधाई दिये और भविष्य मे इसे बिजनेस के रूप मे बड़ा लेवल मे करने का आश्वासन दिए ये सभी कार्य डॉ गागेद्र सिंह राजपूत कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्वाति विश्वकर्मा एवं डॉ निर्मला भारती पटेल का सहयोग रहा। ।
Previous article
Next article