बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए युवा हो रहे परेशान, बेरोजगारी भत्ता का ऐलान होते ही बेरोजगारों की लगी लम्बी कतारें
छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता देने की पहल की है। जिससे पढ़ाई करने के बाद देश तथा प्रदेश मे नौकरी के अभाव के कारण अधिकतर युवाओं को कोई नौकरी नहीं मिल पाई है। वह युवा नौकरी मिलने तक अपना जीवन यापन कर सके। इसके लिए सरकार बेरोजगारी भत्ते द्वारा युवाओं की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार उनको 1000 रूपए से लेकर 3500 रूपए प्रतिमाह की आर्थिक मदद प्रदान करेगी। यह बेरोजगारी भत्ता सरकार द्वारा लाभार्थी को तब तक ही दिया जायेगा जब तक लाभार्थी को कोई नौकरी नहीं मिल जाती है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की जैसे ही घोषणा की है, उसके बाद से रोजाना रोजगारा कार्यालय में बेरोगजार युवाओं का मेला लग रहा है. घोषणा के बाद युवा बेरोजगार भत्ते के संबंध में जानकारी जुटाने रोजगार कार्यालय के दफ्तर पहुंच रहे हैं. इसे विडंबना ही कहें कि रोजगार कार्यालय में अब तक इसके संबंध में किसी तरह की कोई भी गाइडलाइन नहीं आई है.
बेरोजगारी भत्ता की जानकारी जुटाने उमड़ रहे युवा
बेरोजगारी भत्ता के लिए पूर्व में राज्य सरकार ने घोषणा की थी, 3 साल तक किसी तरह की प्रक्रिया शुरू नहीं होने पर बेरोजगार युवा निराश हो गए थे. हाल ही में राज्य सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा के बाद से बेरोजगार युवाओं में भत्ते के संबंध मे आस बंध गई है. इसकी जानकारी लेने रोजगार कार्यालय पहुंचने लगे हैं.
गाइडलाइन नहीं आई
विभाग द्वारा जीवित पंजीयन का रिकॉर्ड तैयार कर शासन स्तर पर भेजा गया है. किसी तरह की कोई गाइडलाइन राज्य शासन की ओर से रोजगार कार्यालय और जिला प्रशासन को नहीं भेजी है. इस संबंध में शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दफ्तर भी कोई विशेष जानकारी नहीं दे पा रहा है. विभागीय अधिकारियों की मानें तो भत्ता देने के संबंध में जो भी प्रक्रिया शुरू होगी, वह अप्रैल माह में शुरू होगी. मार्च महीने तक इसके लिए गाइडलाइन आएगी.
रोज पहुंच रहे पंजीयन कराने
हालांकि बीते 10 दिन में युवा बेरोजगारों के पंजीयन कराने का आंकड़ा बढ़ रहा है. प्रतिदिन 10 से 15 बेरोजगार युवक औसतन अपना पंजीयन कराने पहुंच रहे हैं. लगातार इसका आंकड़ा बढ़ रहा है.
CG बेरोजगारी भत्ता किसे मिलेगा?
इस योजना के तहत यह बेरोजगारी भत्ता केवल एसे गरीब युवाओं को प्रदान किया जाएगा जिन्हें नोकरी की तलाश करने पर भी कोई नोकरी नहीं मिली है ओर बह अभी बेरोजगार हैं।
- ऐसे बेरोजगारों को मिलेगी लाभ - शासन की ओर से जो संकेत मिले है उसके अनुसार दो वर्ष पूर्व यानी 01 जनवरी 2021 की स्थिति में यानी जिनका पंजीयन दो वर्ष पूर्व हुआ है उन्हें ही बेरोजगारी की पात्रता दी जाएगी। बिलासपुर जिला के अंतर्गत 31 दिसंबर 2022 की स्थिति में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के पास जो आंकड़े है उनके अनुसार 01 लाख 12 हजार 658 पंजीकृत बेरोजगार है। हालाँकि अभी बेरोजगारी भत्ता हेतु विस्तृत गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। गाइडलाइन जारी होने के बाद ही किन - किन बेरोजगारों को भत्ता हेतु पात्रता होगी उसकी सटीक जानकारी मिल पायेगी।
बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ के लिए पात्रता मापदंड
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2021 में आवेदन करने के लिए भी आपके पास कुछ जरूरी पात्रता मापदंड होने चाहिए, जिनका विवरण नीचे इस प्रकार से है;
- आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए।
- छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- आवेदक को छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पूर्ण रूप से बेरोजगार एवं आत्म निर्भर होना चाहिए।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के परिवार की कुल वार्षिक आय ₹300000 या उससे कम होनी चाहिए।
- आवेदक के पास इन सभी पत्रताओं के साथ-साथ आप उसका स्वयं का कोई आय का स्रोत नहीं होना चाहिए।
भत्ता हेतु ये हो सकती है मापदंड - बेरोजगारी भत्ता योजना लागू करने के लिए अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है , लेकिन इस सन्दर्भ में शासन स्तर से जो मापदंड तैयार हो रहे है उस लिहाज से बेरोजगारी भत्ता हेतु ये मापदंड हो सकते है -
1. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी ,, जनपद एवं निगम स्तर पर स्क्रूटनी की जाएगी।
2. एक परिवार से सिर्फ एक व्यक्ति को मिलेगी बेरोजगारी भत्ता।
3. 01 अप्रैल 2023 से लागू होगी योजना।
4. 18 वर्ष से 35 वर्ष के बेरोजगार होंगे पात्र।
5. आवेदक और पालक अथवा पिता का आधार कार्ड होगा अनिवार्य।