विराट कोहली ने रच दिया इतिहास , तोड़ा सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड , 25 हजार रन पूरे करके रच दिया इतिहास - CGKIRAN

विराट कोहली ने रच दिया इतिहास , तोड़ा सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड , 25 हजार रन पूरे करके रच दिया इतिहास


भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन पूरे करके इतिहास रच दिया। विराट ऐसा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में विराट ने महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।कोहली ने सबसे कम 549 पारियों में 53.7 की औसत से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25000 रन पूरे किए हैं। कोहली से पहले केवल सचिन तेंदुलकर यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 782 पारियों में 48.5 की औसत से 34357 रन हैं।

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन पूरे करके इतिहास रच दिया। कोहली ने पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए। वह सबसे तेज 25 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इस मामले में विराट ने महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

कोहली ने अपने 549वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में इस आंकड़े को छू लिया। दूसरी ओर, सचिन तेंदुलकर ने इसके लिए 577 पारी खेले थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 588, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कालिस ने 594, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 608 और महेला जयवर्धने ने 701 पारियों में 25000 रन पूरे किए थे।
कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर (664 मैचों में 34357 रन), श्रीलंका के कुमार संगकारा (594 मैचों में 28016) और महेला जयवर्धने (652 मैचों में 25957), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (560 मैचों में 27483) और दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस (519 मैचों में 25534) ने इस मुकाम को हासिल किया है। चौतीस साल के कोहली ने 2008 में भारत के लिए पदार्पण किया था। उन्होंने अपनी 549 वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया जो इन छह बल्लेबाजों में सबसे कम है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली का प्रदर्शन
फॉर्मेटमैचपारीरनशतक
टेस्ट106180819527
वनडे2712621280946
टी2011510740081
कुल4925492501274
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads