रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की धूम, कई बॉलीवुड हस्ती होंगे मौजूद, सीएम बघेल होंगे मुख्य अतिथि - CGKIRAN

रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की धूम, कई बॉलीवुड हस्ती होंगे मौजूद, सीएम बघेल होंगे मुख्य अतिथि


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग-CCL के मैच खेला जाना है।शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच होने है। इस मैच में हिंदी सिनेमा के अलावा सात क्षेत्रीय फिल्म उद्योग के सितारे चौके-छक्के लगाते दिखेंगे।

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरूआत की बात करें तो इसकी शुरूआत हैदराबाद के विष्णुवर्धन इंदूरी ने साल 2010 में की थी और इसका पहला सीजन साल 2011 में खेला गया था. इसके पहले सीजन में चेन्नई राइनोज, तेलुगु वॉरियर्स, मुंबई हीरोज व कर्नाटका बुल्डोजर्स की टीमों ने हिस्सा लिया था. पहले सीजन में चेन्नई राइनोज ने कर्नाटका बुल्डोजर्स को केवल एक रन से हराकर खिताब जीता था.

 सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 का आज आगाज होने जा रहा है.  आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर  के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम  में पहला मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला बंगाल टायगर्स और कर्नाटक बुलडोजर्स के बीच खेला जाएगा.

सीएम बघेल देखेंगे मैच
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 के पहले मुकाबले में भाग लेने के लिए बंगाल टायगर्स और कर्नाटक बुलडोजर्स  की टीमें रायपुर पहुंच गई हैं. जानकारी के अनुसार, उद्धाटन मैच में सूबे के मुखिया भूपेश बघेल  भी शामिल होंगे.

18 फरवरी- बंगाल टाइगर्स बनाम कर्नाटक बुलडोजर - दोपहर 2.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक

18 फरवरी- चेन्नई रियान बनाम मुंबई हीरोज - शाम 7 से 11 बजे तक

19 फरवरी- केरल स्ट्राइकर्स बनाम तेलुगु वॉरियर्स - दोपहर 2.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक

19 फरवरी – पंजाब दे शेर बनाम भोजपुरी दबंग – शाम 7 से 11 बजे तक

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads