देश-दुनिया
भारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण यानी फेज 2 के लिए प्रवेश पत्र भी जारी किए गए हैं। भारतीय वायु सेना की ओर से वायुसेना अग्निवीर वायु भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार 23 फरवरी, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।
वायु सेना ने अग्निवीर वायु भर्ती फेज 2 के प्रवेश पत्र जारी
Friday, February 17, 2023
Edit
भारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण यानी फेज 2 के लिए प्रवेश पत्र भी जारी किए गए हैं। भारतीय वायु सेना की ओर से वायुसेना अग्निवीर वायु भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार 23 फरवरी, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।
उम्मीदवार फेज-2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड CASB वेब पोर्टल agnipathvayu.cdac.in पर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। फेज 2 की परीक्षा में सफल रहने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस और दस्तावेज वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा।
अग्निनवीर वायुसेना के लिए 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए गए नोटिस के मुताबिक लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को फेज 2 देना होगा। फेज 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 23 फरवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
Admit Card 2023: ऐसे करें डाउनलोड?
Previous article
Next article