सीएम हाउस के खुले दरवाजे…, 8 जनवरी को मुख्यमंत्री साय लोगों की समस्या सुन करेंगे समाधान - CGKIRAN

सीएम हाउस के खुले दरवाजे…, 8 जनवरी को मुख्यमंत्री साय लोगों की समस्या सुन करेंगे समाधान

सीएम विष्णु देव साय आने वाले 8 जनवरी को रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में ‘जनदर्शन’ के माध्यम से प्रदेश की जनता से सीधा संवाद करेंगे. इसके जरिए मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों और सुझावों को व्यक्तिगत रूप से सुनेंगे. 

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय रायपुर में 8 जनवरी यानी गुरुवार को जनदर्शन का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस अवसर पर प्रदेशवासियों से सीधे संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे.इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आम नागरिकों से सीधे संवाद करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. वह जनदर्शन के दौरान प्राप्त होने वाले प्रत्येक आवेदन पर संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने कहा कि जनदर्शन शासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करता है और इसका उद्देश्य लोगों को समयबद्ध एवं प्रभावी समाधान उपलब्ध कराना है. इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आवेदन केवल दफ्तरों की फाइलों तक सीमित न रहें, बल्कि उन पर प्रभावी ढंग से अमल किया जाए.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads