कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक धर्मांतरण, 'हिंदुओं को एकजुट होना होगा'- धीरेंद्र शास्त्री - CGKIRAN

कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक धर्मांतरण, 'हिंदुओं को एकजुट होना होगा'- धीरेंद्र शास्त्री

 वह दिन दूर नहीं जब भारत के चौक-चौराहों पर भी...', पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं को दी चेतावनी


बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के संकल्प को लेकर लगातार यात्राएं कर रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के रायपुर में धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर आप अपने भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति नहीं देखना चाहते, तो यही सही समय है. अभी नहीं तो कभी नहीं. धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं को सचेत करते हुए बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर आप अपने भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति नहीं देखना चाहते, तो यही सही समय है. अभी नहीं तो कभी नहीं. अगर आज हिंदू एकजुट नहीं हुए, तो वह दिन दूर नहीं जब बांग्लादेश में जो हुआ, वह भारत और छत्तीसगढ़ के हर गली-मोहल्ले में देखने को मिलेगा. बांग्लादेश जैसी स्थिति हमारे देश में नहीं हो, इसके लिए हिंदुओं को एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में शांति बनी रहे. छत्तीसगढ़ समृद्ध हो. भारत विश्व गुरु बने. और जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाता, हम अपनी यात्राएं जारी रखेंगे. बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों छत्तीसगढ़ में हैं. भिलाई जिले में उनकी पंच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया गया है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटे की उम्मीद है. इस बीच छत्तीसगढ़ पहुंचकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर भारत में हिंदू एकजुट नहीं हुआ, तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे देश के चौराहों पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "भिलाई में पांच दिन तक हनुमान चालीसा पर आधारित कथा का आयोजन किया गया है. एक दिवसीय दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा. भिलाई एक अद्भुत नगर है, शिक्षा और उद्योग जगत की नगरी है जहां पूरे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी पढ़ने आते हैं. यहां पर भारत को भव्य और दिव्य बनाने के सपने देखे जाते हैं. इसी भूमि पर पंच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया गया है. इस आयोजन को बड़े उत्साह के साथ संपन्न करवाया जा रहा है."

बागेश्वर धाम सरकार ने आगे कहा, "हम भारत में केवल एक संदेश देना चाहते हैं कि अगर बांग्लादेश जैसी स्थिति आप अपने भारत में नहीं देखना चाहते, तो यही सही समय है. अभी नहीं तो कभी नहीं. अगर आज हिंदू एकजुट नहीं हुआ, तो वह दिन दूर नहीं जब भारत के और छत्तीसगढ़ के चौराहों पर बांग्लादेश जैसा हाल देखा न जाए."

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ‘अगर बांग्लादेश जैसे हालात नहीं चाहिए तो सभी हिंदू एकजुट हो जाएं. हिंदू जब तक एकजुट नहीं होगा, तब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन पाएगा. धीरेंद्र शास्त्री ने धर्मांतरण पर भी सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि भारत में बड़े पैमाने पर लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है. अपने हिंदू भाई-बहनों को इससे बचाना है. उन्होंने धर्मांतरण को कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक बताया है. उन्होंने धर्मांतरण कराने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

कांकेर की स्थिति पर भी बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, "कांकेर की स्थित पर भी बाबा बागेश्वर ने अपनी टिप्पणी दी. उन्होंने कहा कि जो हुआ अच्छा नहीं हुआ. वहां हिंदुओं ने एकता दिखाई. इसके लिए समस्त हिंदुओं को साधुवाद."

भारत के हिंदू राष्ट्र बनने तक करेंगे यात्रा

इसी के साथ धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी ऐलान कर दिया कि जब तक यह देश एक हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाता, तब तक वह यात्राएं करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ और भारत में शांति और विकास की प्रार्थना की.

Previous article
This Is The Newest Post
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads