छत्तीसगढ़ योग आयोग में अस्थायी योग प्रशिक्षकों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ योग आयोग में अस्थायी योग प्रशिक्षकों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित


छत्तीसगढ़ योग आयोग ने विभिन्न छात्रावासों और आश्रमों में अस्थायी सेवा के लिए योग प्रशिक्षकों और योग विशेषज्ञों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने कुल 108 योग प्रशिक्षकों और 3 योग विशेषज्ञों के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। छत्तीसगढ़ योग आयोग ने विभिन्न छात्रावासों और आश्रमों में अस्थायी सेवा के लिए योग प्रशिक्षकों और योग विशेषज्ञों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने कुल 108 योग प्रशिक्षकों और 3 योग विशेषज्ञों के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह नियुक्तियां दैनिक मानदेय के आधार पर की जाएंगी। आयोग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार अपने योग प्रशिक्षण प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियाँ पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते हैं। आवेदन योग भवन, मकान क्रमांक 184, गृह निर्माण मंडल आवासीय कॉलोनी, धरमपुरा, रायपुर (पिन 492015) पते पर भेजे जाने हैं।

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025, शाम 5:30 बजे तय की गई है। आयोग ने बताया कि पात्र उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 8839154331 या 6264203351 नंबर पर कार्यालय समय में संपर्क कर सकते हैं।भर्ती प्रक्रिया, आवश्यक योग्यता और छात्रावास/आश्रमों की सूची से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश जिला रायपुर की वेबसाइट https://raipur.gov.in/ पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी जिला बीजापुर कलेक्टर कार्यालय के सूचना पटल पर भी देखी जा सकती है।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads