19 नवम्बर को आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त - CGKIRAN

19 नवम्बर को आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक योजना की 21वीं किस्त 19 नवम्बर 2025 को किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पहुंचेगा। बता दें 20वीं क़िस्त अगस्त 2025 में 32 हजार 646 किसानों के खाते में 6.79 करोड़ रुपए जमा किया गया था।

क्या है पीएम किसान योजना?

पीएम किसान योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देशभर के किसानों को वर्ष में 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देती है। यह राशि तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपए की दर से सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। यह राशि विशेष रूप से बीज, खाद, सिंचाई और बुवाई जैसे खर्चों में किसानों के लिए सहायक सिद्ध होती है।

कैसे चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस?

किसान अपनी किस्त की स्थिति पीएम किसान वेबसाइट

pmkisan.gov.in

पर जाकर खुद जांच सकते हैं। किस्त के लिए सरकार ने ई-केवायसी और आधार से बैंक खाता लिंकिंग को अनिवार्य कर दिया है। अगर किसानों को किस्त न मिले तो अपने नजदीकी कृषि कार्यालय या सीएससी केंद्र पर संपर्क करें। सुनिश्चित करें कि लैंड रिकॉर्ड्स, आधार और बैंक डिटेल्स सही और अद्यतन हों।

पीएम किसान योजना खास क्यों?

बिना किसी बिचौलिए के सीधे खातों में भुगतान। ब्याज-मुक्त आर्थिक मदद। बुवाई और कृषि कार्यों में त्वरित सहायता। पूरी पारदर्शिता और ऑनलाइन ट्रैकिंग की सुविधा। यह योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और कृषि कार्यों में समय पर आर्थिक मदद पहुंचाने की दिशा में उपयोगी साबित हो रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads