सात दिसंबर को होगी अमीन भर्ती परीक्षा, 2.29 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन भर्ती परीक्षा का आयोजन 07 दिसंबर को करेगा। परीक्षा के लिए राज्यभर में कुल 756 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें लगभग 2 लाख 29 हजार 970 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा 16 जिलों में आयोजित की जाएगी, जबकि इसमें प्रदेश के सभी 33 जिलों के परीक्षार्थी शामिल होंगे। व्यापम ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
धार्मिक व सांस्कृतिक परिधान पहनने वाले परीक्षार्थियों को अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। ऐसे अभ्यर्थियों को केंद्र में सामान्य समय से पहले पहुंचना अनिवार्य बताया गया है। नियमों का पालन न करने या अनुचित साधनों के उपयोग पर अभ्यर्थी को परीक्षा से बाहर किया जाएगा। परीक्षा के दौरान ड्रेस कोड का पालन भी अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर ही परीक्षा में उपस्थित होना होगा।
व्यापम ने बताया कि सभी परीक्षाओं की तरह इस परीक्षा में भी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि अनिवार्य frisking प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके। परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। देर से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
निम्न रंगों के कपड़े प्रतिबंधित रहेंगे
काला, गहरा नीला, गहरा हरा, जामुनी, मैरून, बैंगनी और गहरा चॉकलेटी।
केवल पॉकेट-रहित साधारण स्वेटर की अनुमति होगी।
स्वेटर की जांच के दौरान उसे उतारकर सुरक्षा कर्मियों को देना होगा।
अभ्यर्थियों को फुटवियर के रूप में सिर्फ चप्पल पहनने की अनुमति होगी।
कानों में किसी भी प्रकार का आभूषण पहनना मना है।
2 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य, मुख्य द्वार 30 मिनट पहले बंद
