छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 साल पूरे होने पर 1 नवंबर को रजत जयंती उत्सव का आयोजन नवा रायपुर में किया जा रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस दिन नवा रायपुर में बने नव निर्मित विधानसभा भवन का भी उद्घाटन करेंगे.नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 52 एकड़ में फैले इस विधानसभा भवन का निर्माण लगभग 324 रुपये करोड़ की लागत से किया गया है. यह भवन अपनी भव्यता और आधुनिक तकनीकी सुविधाओं के कारण देश की चुनिंदा अत्याधुनिक विधानसभाओं में शामिल होगा.
1 नवंबर को PM मोदी करेंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का उद्घाटन
Monday, October 27, 2025
Edit
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 साल पूरे होने पर 1 नवंबर को रजत जयंती उत्सव का आयोजन नवा रायपुर में किया जा रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस दिन नवा रायपुर में बने नव निर्मित विधानसभा भवन का भी उद्घाटन करेंगे.नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 52 एकड़ में फैले इस विधानसभा भवन का निर्माण लगभग 324 रुपये करोड़ की लागत से किया गया है. यह भवन अपनी भव्यता और आधुनिक तकनीकी सुविधाओं के कारण देश की चुनिंदा अत्याधुनिक विधानसभाओं में शामिल होगा.
जानिए विधानसभा भवन की खासियत
भवन को तीन हिस्सों में बांटा गया है- विधानसभा सदन, विधानसभा सचिवालय और सेंट्रल हॉल. यहां सोलर पैनल, वर्षा जल संचयन जैसी पर्यावरण-अनुकूल तकनीकें लगाई गई हैं. करीब 700 वाहनों की पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.
दिखेगी छत्तीसगढ़ की पारंपरिक झलक
नए विधानसभा भवन में ऑडिटोरियम, मीडिया गैलरी और अत्याधुनिक ऑडियो-विजुअल सिस्टम जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं. वास्तुकला में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक झलक और आधुनिक डिजाइन का समावेश देखने को मिलता है. 1 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी इस ऐतिहासिक समारोह में मौजूद रहेंगे.
Previous article
Next article
