छत्तीसगढ़ कांस्टेबल रिजल्ट जारी
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने एक्साइज कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. हर्षित कुमार देवानगन ने 100 में से 91.500 का स्कोर हासिल कर टॉप किया है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने एक्साइज कांस्टेबल यानी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा ( 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट मंडल की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर देख सकते हैं. लंबे समय से उम्मीदवारों को इस परिणाम का इंतजार था, जो अब समाप्त हो गया है. CG व्यापम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड कर दिया है. यह परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित हुई थी, जिसमें कुल 2,16,307 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. रिजल्ट के साथ ही सभी उम्मीदवारों की प्राप्तांक सहित संयुक्त मेरिट लिस्ट भी जारी की गई है.
हर्षित बने टॉपर
इस परीक्षा में हर्षित कुमार देवागन ने 100 में से 91.500 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं रितेश कुमार गवेल 89.500 अंकों के साथ दूसरे और राहुल वर्मा 88.750 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
इतनी मांगी गई हाइट
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 167.5 सेमी निर्धारित की गई है, जबकि अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए यह 165 सेमी है। पुरुषों का सामान्य स्थिति में सीना 81 सेमी और फुलाने पर 86 सेमी होना अनिवार्य है। महिला कर्मचारियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152.4 सेमी निर्धारित की गई है।
परीक्षा प्रक्रिया
भर्ती के लिए आवेदन 7 अप्रैल से 2 मई 2025 तक लिए गए थे. करेक्शन विंडो 3 से 5 मई तक खुली थी. परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें सामान्य अध्ययन, पंचायती राज, ग्रामीण विकास योजनाएं, छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान और सामान्य हिंदी से जुड़े सवाल शामिल थे. उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की गई.
ऐसे देखें रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं.
“Results” या “Abkari Arkshak Excise Constable” लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर/आवेदन संख्या दर्ज करें.
सबमिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
अपना रिजल्ट PDF या स्क्रीनशॉट के रूप में डाउनलोड करें और प्रिंट करके सुरक्षित रखें।
