राशन दुकानों में शक्कर वितरण में अनियमितता पर कार्रवाई जारी: 22 संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज - CGKIRAN

राशन दुकानों में शक्कर वितरण में अनियमितता पर कार्रवाई जारी: 22 संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज


राज्य में सरकारी राशन दुकानों में शक्कर वितरण के दौरान हुई अनियमितताओं के मामले में खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। वर्ष 2021 से 2023 के बीच हुई अनियमितताओं के कारण 166 उचित मूल्य दुकानों को निलंबित और 153 दुकानों को पूरी तरह निरस्त किया गया है। इसके अलावा, 22 दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकारी राशन दुकानों से 87 प्रतिशत वसूली का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्ष 2021 से वर्ष 2023 के दौरान उचित मूल्य दुकान से 115 करोड़ रूपए मूल्य के 41210 क्विंटल शक्कर गायब होना बताया गया है, जबकि खाद्य विभाग द्वारा यह भी बताया गया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 से वर्ष 2023 के बीच उचित मूल्य दुकानों में हुई अनियमितता की जांच सितंबर 2022 में की गई थी। बचत स्टॉक में 15,280 क्विंटल शक्कर की कमी पाई गई थी, जिसका अनुमानित मूल्य 5.49 करोड़ रूपये है। इन सभी उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

खाद्य विभाग ने कहा कि सभी दोषी दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई जारी है और भविष्य में ऐसी अनियमितताओं की रोकथाम के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

source- Lalluram.Com

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads