साय कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज, राजभवन से विधायक अमर अग्रवाल को आया फोन
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी हलचल तेज है। साय मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच आज शाम विधायक अमर अग्रवाल अचानक राजभवन पहुंचे. उनके राजभवन पहुंचने की खबर से सियासी हलचल बढ़ गई. जानकारी मिली है कि अगर अग्रवाल को राजभवन से मुलाकात के लिए फोन आया था, जिसके बाद वे अपने एक अन्य साथी के साथ राज्यपाल रमेन डेका से मिलने पहुंचे थे. विधायक अमर अग्रवाल ने इस मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया है. 3 नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की अटकलों के बीच कई विधायकों के नामों की चर्चा मंत्री पद के लिए हो रही है। इसी बीच बिलासपुर से BJP विधायक अमर अग्रवाल सोमवार को अचानक राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की। अमर अग्रवाल उन लोगों में शामिल है, जिनके नामों की चर्चा मंत्री पद के लिए हो रही है। इस दौरान जब उनसे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया- ‘ यह मेरा विषय थोड़ी है. वो तो CM का विशेषाधिकार है।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 10 दिन पहले राज्यपाल से समय लिया था, लेकिन राज्यपाल से मिलने का समय नहीं मिल पाया था. आज समय मिला तो मुलाकात करने पहुंचे हैं. कहा जा रहा है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल बनाने पर सहमत हो चुका है। इसके बाद कई नाम मंत्री पद के लिए सामने आ रहे हैं। दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव को मंत्री बनाया जा सकता है। गजेन्द्र यादव के पिता आरएसएस के प्रांत संचालक रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ में यादव समाज की बाहुल्यता को देखते ही इन्हें मंत्री बनने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल को भी साय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। वहीं बिलासपुर से अमर अग्रवाल को भी मंत्री बनाय जाने की चर्चा है।