आज साय कैबिनेट का विस्तार लगभग तय, जानिए किन नेताओं को मिल सकती है मंत्रिमंडल में एंट्री
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर है। आज मंत्री मंडल का विस्तार लगभग तय माना जा रहा है. कई विधायकों के नामों की चर्चा मंत्री पद के लिए हो रही है. जो विधायक मंत्री बनेंगे उनके पास आज 3- 4 घंटे पहले फोन आ सकता है. ऐसे में सवाल है कि, जिन नामों पर कयास महीनों से लग रहे है उन्हें मौका मिलेगा या मुख्यमंत्री ऐसे नामों की घोषणा करंगे जो सबको चौंका दे। आज सोमवार को छत्तीसगढ़ कैबिनेट का विस्तार संभव है. बताया जा रहा है कि मंत्री बनने वाले विधायकों के पास आज 4 घंटे पहले फोन आ सकता है और उन्हें राजधानी बुलाया जा सकता है. प्रदेश में इस बात की चर्चा भी जोरों पर चल रही है. कई विधायकों के नाम भी इसके लिए सामने आ रहे हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार को बने 20 माह हो चुके हैं, लेकिन अबतक सीएम विष्णुदेव साय का पूर्ण मंत्रिमंडल नहीं बन पाया है। 21 अगस्त को मुख्यमंत्री जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रवाना होंगे..उनके दौरे से पहले एक बार फिर मत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।
दरअसल यहां लंबे समय से कैबिनेट विस्तार का मामला अटका हुआ है. लेकिन अब ये बताया जा रहा है कि आज कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. सीएम विष्णु देव साय 21 अगस्त से विदेश दौरे पर रहेंगे. कल 19 अगस्त को विष्णु कैबिनेट की बैठक भी है. विदेश जाने से पहले कैबिनेट का विस्तार होना लगभग तय माना जा रहा है. खुद सीएम ने भी हालही में इस बात के संकेत दिए थे. मंत्री मंडल के विस्तार की चर्चा शुरू होते ही फिर से ये बात जोरों पर है कि विष्णु कैबिनेट में नए चेहरों को जगह मिल सकती है. क्योंकि विष्णु कैबिनेट के अधिकांश मंत्री फ्रेशर ही हैं. अब सवाल है कि ओबीसी वर्ग में किसका दावा मजबूत है। इसमें यादव समाज को साधने के लिए दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव को मंत्री बनाया जा सकता है। उनका पारिवारिक बैकग्राउंड भी आरएसएस से हैं। इसी तरह अनुसूचित जाति से अगर किसी को मंत्री पद सौंपा जाता है तो सतनामी गुरु खुशवंत को मौका मिल सकता है। खुशवंत रायपुर संभाग के आरंग से विधायक हैं। इस संभाग से अभी केवल मंत्री टंकराम वर्मा ही है। इससे पहले यहां से बृजमोहन अग्रवाल भी मंत्री रहे हैं। इस स्थिति में रायपुर संभाग को तवज्जो देने के साथ ही एससी वर्ग को साधने के लिए गुरु खुशवंत को मौका मिल सकता है।
इसी तरह सामान्य वर्ग में से पार्टी किसी को मौका देती है तो बिलासपुर संभाग से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल। रायपुर संभाग से पूर्व मंत्री राजेश मूणत और सरगुजा संभाग से राजेश अग्रवाल का नाम सबसे आगे चल रहा है। वैसे इन नामों पर सिर्फ कयास ही लग रहे हैं। खाली पदों पर किसकी लॉटरी लगती है ये तो तब साफ होगा। जब मुख्यमंत्री नामों का ऐलान करेंगे।
इनके नामों की चर्चा
मंत्री पद के लिए जिन नामों की चर्चा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा चल रही है उनमें गजेंद्र यादव,गुरु खुशवंत, चैतराम अटामी, अमर,अग्रवाल, भावना, राजेश अग्रवाल सहित अन्य विधायकों के नाम मंत्री पद की रेस में आगे हैं. बताया ये भी जा रहा है कि एक वरिष्ठ मंत्री से इस्तीफा लेकर उन्हें किसी बड़े पद पर बैठाया जा सकता है. हालांकि औपचारिक घोषणा के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा. फिलहाल कैबिनेट विस्तार पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. 21 अगस्त को मुख्यमंत्री जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रवाना होंगे, उनके दौरे से पहले एक बार फिर विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है।