डाक विभाग की अनोखी पहल पीली डाक पेटियों से समय पर पहुंचेंगी राखियां - CGKIRAN

डाक विभाग की अनोखी पहल पीली डाक पेटियों से समय पर पहुंचेंगी राखियां


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डाक विभाग द्वारा जगह-जगह पीली डाक पेटियां लगाई जा रही हैं। रक्षाबंधन से पहले डाक विभाग ने एक खास पहल करते हुए राखियों के सुरक्षित और समय पर वितरण के लिए पीली डाक पेटियों की शुरुआत की है। बिलासपुर सहित संभाग के सभी प्रमुख डाक घरों में ये विशेष पेटियां लगाई जा रही हैं।विभाग का उद्देश्य है कि बहनों की राखियां तय समय पर उनके भाइयों तक पहुंच जाए। डाक विभाग ने रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए इस बार एक विशेष व्यवस्था की है। डाक अधीक्षक विनय प्रसाद ने बताया कि इन पेटियों को रोजाना निर्धारित समय पर खाली किया जाएगा और इसमें डाली गई राखियों को विशेष प्राथमिकता देते हुए समय पर भेजने की व्यवस्था की जाएगी। बहनें चाहें तो स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के जरिए ट्रैकिंग की सुविधा का लाभ भी उठा सकती हैं। रक्षाबंधन जैसे भावनात्मक पर्व पर यह पहल बहनों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि राखियां सही समय पर भाइयों के पास पहुंचें और त्योहार की गरिमा बनी रहे।

डाक अधीक्षक श्री विनय प्रसाद ने कहा कि राखियाँ केवल डाक वस्तुएं नहीं, भावनाओं की डोर होती हैं। विभाग का प्रयास है कि हर राखी समय पर सुरक्षित पहुँचे। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे राखी पत्र केवल पीली पेटियों या डाकघरों के काउंटर पर ही जमा करें।



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads