माही देवांगन ने इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में जीता गोल्ड मेडल, एसपी गौरव रॉय ने किया सम्मानित - CGKIRAN

माही देवांगन ने इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में जीता गोल्ड मेडल, एसपी गौरव रॉय ने किया सम्मानित


दंतेवाड़ा जिले की माही देवांगन सुर्खियों में हैं. कैलकुलेटर से भी तेज उंगलियां चलाने वाली दंतेवाड़ा की नन्हीं गणितज्ञ माही देवांगन ने इतिहास रच दिया है नक्सलगढ़ की माही देवांगन ने बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. माही ने इनफ्लुएंसर बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेन स्कूल के तत्वाधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय अबेकस ओलंपियाड जो 25 मई 2025 को ऑनलाइन संपन्न हुई, उसमें कमाल दिखाया है. माही देवांगन की इस सफलता पर जहां उनके शिक्षक काफी खुश हैं वहीं एसपी गौरव राय ने भी माही को बधाई दी.. माही ने इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर दंतेवाड़ा के साथ पूरे छतीसगढ़ को गौरवान्वित कर दिया है. 9 साल की छोटी सी उम्र में संख्याओं के जोड़- घटाव में पारंगत माही देवांगन ने इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में शानदार खेल दिखाते गोल्ड मेडल जीत तक दंतेवाड़ा का नाम रोशन किया है. नन्हीं गणितज्ञ माही देवांगन को दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने सम्मानित किया.

दंतेवाड़ा के बचेली में रहने वाली माही देवांगन महज 9 साल की छोटी सी उम्र में संख्याओं के जोड़- घटाव में महारत हासिल कर ली है. माही की कैलुकेशन स्पीड इतनी तेज है कि बड़े बड़े संख्याओं का हिसाब चंद सेकेंडों में दे देती है. इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में माही के गोल्ड मेडल जीतने से पूरा दंतेवाड़ा प्रसन्न है. 

गौरतलब है इंटरनेशनल लेबल की प्रतियोगिता में कई देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन माही की प्रतिभा ने सभी को चौका दिया. दंतेवाड़ा जैसे नक्सल प्रभावित जिले से माही भविष्य की गणितज्ञ बनकर उभरी है. माही की सफलता से दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय भी प्रभावित हुए और माही को सम्मानित किया.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads