संडे को मालामाल हुई अहान पांडे की फिल्म सैयारा
सैयारा ने अपनी रिलीज के तीन दिन पूरे कर लिए हैं. फिल्म बीती 18 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. सैयारा साल 2025 की आठवीं सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म है. सैयारा ने अपनी ओपनिंग कमाई से रेड 2, जाट और सितारे जमीन पर का रिकॉर्ड तोड़ा है. सैयारा 20 जुलाई को अपना पहला वीकेंड पूरा कर चुकी है और फिल्म आज 21 जुलाई को अपने पहले सोमवार में एंटर कर चुकी है. सैयारा ने अपने पहले रविवार कितने की कमाई की है और फिल्म अपने पहले वीकेंड में कितना कलेक्शन कर चुकी है आइए जानते हैं.सैकनिल्क की मानें तो फिल्म सैयारा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी. अहान पांडे और अनीत पड्डा की लव-स्टोरी फिल्म ने दूसरे दिन यानि पहले शनिवार 25 करोड़ रुपये और तीसरे दिन यानि पहले रविवार 37 करोड़ रुपये (अनुमानित) का कलेक्शन किया है. सैयारा ने अपने पहले वीकेंड में 83 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. सैयारा के प्रति दर्शकों के क्रेज को देखते हुए अब 100 करोड़ रुपये के आंकड़ें को छूने में ज्यादा वक्त नहीं लेगी.
यशराज बैनर तले बनी ‘सैयारा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा की लव स्टोरी लोगों का दिल जीत रही है. ‘सैयारा’ के ट्रेलर ने तो सामने आते ही दर्शकों की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया था. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही अपना जलवा दिखाकर साबित कर दिया था कि वह ये फिल्म इस साल की बड़ी हिट साबित हो सकती है. दोनों नए कलाकारों की एक्टिंग की भी हर तरफ तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर लोगों ने अहान की एक्टिंग देखने के बाद लोग उन्हें फ्यूचर सुपरस्टार बता रहे हैं. सैयारा’ को क्रिटिक्स के साथ-साथ स्टार्स के भी शानदार रिव्यू मिल रहे हैं मोहित सूरी के निर्देशन बनी ये फिल्म जिस तरह लोगों का दिल जीत रही है फिल्म सैयारा को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वह आशिकी 2 और एक विलेन जैसी लव-स्टोरी फिल्में डायरेक्ट कर चुकें हैं. फिल्म सैयारा से अहान पांडे ने डेब्यू किया है, जो कि चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन हैं. फिल्म यशराज बैनर तले बनी है. फिल्म को लेकर कई सेलेब्स ने भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है