बस्तर और सरगुजा में विकास के लिए नई सौगात, अब घर बैठे मिलेगी सुविधाएं
छत्तीसगढ़ का बस्तर इलाका काफी पिछड़ा माना जाता है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है 5 हजार मोबाइल समय पर लगने चाहिए। सीएम ने कहा- कनेक्टिविटी से घर बैठे सुविधा मिलेगी। छत्तीसगढ़ सरकार का फोकस बस्तर के विकास में हैं। नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बाद अब इस इलाके में विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम चल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों, विशेष रूप से बस्तर और सरगुजा संभागों में नए मोबाइल टॉवर लगाने तथा फाइबर नेटवर्क लाइन बिछाने जैसे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
सीएम ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान राज्य ने नक्सल प्रभावित इलाके में विकास को लेकर विशेष महत्व दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि बैठक में राज्य में समय सीमा के भीतर चरणबद्ध रूप से पांच हजार से अधिक मोबाइल टॉवर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
समय पर होना चाहिए काम
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों, विशेष रूप से बस्तर और सरगुजा संभागों में नए मोबाइल टॉवर लगाने तथा फाइबर नेटवर्क लाइन बिछाने जैसे कार्यों में तेजी लाई जाए। आने वाले समय में राज्य में समय सीमा के भीतर चरणबद्ध रूप से पांच हजार से अधिक मोबाइल टॉवर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।