ईडी ने पूर्व सीएम के बेटे को किया गिरफ्तार, चैतन्य बघेल को कोर्ट में किया गया पेश - CGKIRAN

ईडी ने पूर्व सीएम के बेटे को किया गिरफ्तार, चैतन्य बघेल को कोर्ट में किया गया पेश

 


छत्तीसगढ़ में आज सुबह ईडी की टीम पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पहुंची और कार्रवाई शुरू की। ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कथित शराब घाटोला में यह एक्शन हुआ. बघेल के परिसरों में उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ धन शोधन की जांच से जुड़े कथित शराब घोटाले के सिलसिले में नए सिरे से छापेमारी की प्रक्रिया ईडी ने की. ईडी ने चैतन्य बघेल को पहले हिरासत में लिया और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.  कई घंटों की पूछताछ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी की टीम हिरासत में लेकर रायपुर के लिए रवाना हो गई। इस दौरान समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर झुमाझटकी हुई। वहीं मिली जानकारी के अनुसार चैतन्य बघेल का आज बर्थडे भी है। इसी दिन ईडी की छापेमारी से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने चैतन्य का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन, ईडी ने पहले ही कार्रवाई कर दी। ईडी की दबिश की भूपेश बघेल ने तीखी आलोचना की है. उन्होंने मोदी सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. हालांकि भूपेश ने यह भी कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है और वे उनके साथ सहयोग करेंगे.अपने आकाओं को खुश करने के लिए मोदी और शाह ने मेरे घर ईडी भेज दी है. हम न डरेंगे, न झुकेंगे. हम सच्चाई की लड़ाई लड़ेंगे

भूपेश बघेल ना टूटेगा ना झुकेगा- पूर्व सीएम 

इससे पहले भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि छह बजकर 20 मिनट पर ईडी के अधिकारी उनके घर पहुंचे। भूपेश बघेल ने कहा अडाणी का मामला जब-जब उठाया जाता है, तब-तब मोदी और शाह ईडी की कार्रवाई करते हैं। भूपेश बघेल ना टूटेगा ना झुकेगा, हम लड़ाई लड़ेंगे। पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि पूरे देश में विपक्ष के नेताओं पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। 

नए सबूत मिलने के बाद छापेमारी 

ईडी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के आवास पर कथित शराब घोटाले से संबंधित चल रही धन शोधन जांच के तहत छापेमारी की। मामले में नए सबूत मिलने के बाद ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित घर की तलाशी ली जहां चैतन्य अपने पिता के साथ रहते हैं। 

बीजेपी का जवाब कर्मों की सजा भोग रही कांग्रेस

:इस पूरे मुद्दे पर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा है कि यह पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कर्मों का फल है कि उनके बेटे के खिलाफ ईडी कार्रवाई कर रही है. भिलाई के वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने कहा कि जिसने अगर गड़बड़ी की है तो उसके खिलाफ जांच एजेंसियां कार्रवाई करती है.यह भूपेश बघेल के कर्मों का फल है.

क्या है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला?

 जांच के आधार पर ईडी का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला साल 2019 और 2022 के बीच रचा गया था, जब राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार थी.इस जांच के तहत अब तक एजेंसी द्वारा विभिन्न आरोपियों की लगभग 205 करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त की जा चुकी है. साल 2024 में,सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में ईडी की पहली ईसीआईआर (एफआईआर) को रद्द कर दिया, जो आयकर विभाग की एक शिकायत पर आधारित थी. जांच में ईडी ने कहा कि शराब की अवैध बिक्री से प्राप्त कथित कमीशन को राज्य के सर्वोच्च राजनीतिक अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार साझा किया जा रहा था.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads