छत्तीसगढ़ वासियों को सीएम साय का सौगात,आज से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी विशेष दर्शन ट्रेन - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ वासियों को सीएम साय का सौगात,आज से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी विशेष दर्शन ट्रेन


छत्तीसगढ़ सरकार की रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली विशेष ट्रेन मंगलवार, 15 जुलाई को रायपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी. सीएम  साय हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए विशेष दर्शन ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर कई मंत्री, सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहेंगे.ऐसे में रायपुर संभाग के श्रद्धालुओं को दर्शन करने का अवसर मिलेगा.मुख्यमंत्री साय की पहल पर यह योजना पिछले वर्ष से ही चल रही है, जिसके तहत अब तक रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग-बस्तर संभागों से हजारों श्रद्धालु अयोध्या धाम के दर्शन कर चुके हैं.प्रदेश में रामलला दर्शन योजना की शुरुआत 23 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के बीच हुए एमओयू के बाद हुई थी. इसके बाद 5 मार्च, 2024 को पहली ट्रेन रायपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुई थी. इसके बाद बिलासपुर, दुर्ग-बस्तर और सरगुजा संभागों से भी श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाया गया था. 

अयोध्या जाने वाली इस ट्रेन में करीब 300 तीर्थयात्री सवार रहेंगे। यह ट्रेन तीर्थयात्रियों को अयोध्या के साथ ही वाराणसी के विख्यात काशी विश्वनाथ के दर्शन भी कराएगी। ट्रेन दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। पिछले वित्तीय वर्ष में इस योजना से 22 हजार 100 तीर्थयात्री लाभान्वित हुए थे। 

तीर्थ दर्शन योजना के तहत राज्य सरकार उन लाभार्थियों को सरकारी खर्चे में तीर्थ यात्रा के लिए भेजती है जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं और 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। बीजेपी ने अपनी घोषणा पत्र में वादा किया था कि राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद फिर से इस योजना को लागू किया जाएगा।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads