बस्तर की बेटी ने रचा इतिहास : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जीता गोल्ड मेडल
छत्तीसगढ़ की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है. कोंडागांव जिले की होनहार बेटी रंजीता कोरेटी ने ताइपे (ताइवान) में आयोजित एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ प्रदेश, बल्कि पूरे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय खेल पटल पर रोशन किया है. एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद बालगृह बालिका कोण्डागांव की रंजीता ने कई देशों के खिलाड़ियों को पराजित करते हुए यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। सीएम साय ने कहा कि यह न केवल कोण्डागांव जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि रंजीता जैसी बेटियां राज्य की उम्मीद और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है, जो यह सिद्ध कर रही है कि छत्तीसगढ़ की बेटियां अब वैश्विक मंच पर अपनी अलग पहचान बना रही है।
रंजीता की इस उपलब्धि के पीछे जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं बालगृह संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सतत मार्गदर्शन और सहयोग से रंजीता मानसिक और शारीरिक रूप से निरंतर सशक्त होती गई। खेलों में विशेष रुचि और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उसे आईटीबीपी के सहयोग से जूडो का प्रशिक्षण दिलवाया गया। रंजीता ने वर्ष 2021 में चंडीगढ़ में आयोजित ओपन नेशनल जूडो टूर्नामेंट में 40 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी खेल यात्रा की प्रभावशाली शुरुआत की।
पूरे प्रदेश की बनीं प्रेरणा
रंजीता कोरेटी की यह सफलता संघर्ष, समर्पण और साहस की मिसाल है. सीमित संसाधनों से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्वर्ण पदक जीतने वाली यह बेटी अब छत्तीसगढ़ की नई पहचान बन चुकी है. उसकी यह यात्रा कई और बेटियों को अपने सपनों की उड़ान भरने की प्रेरणा दे रही है.
मुख्यमंत्री साय ने दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रंजीता की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि यह पूरे राज्य के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है. रंजीता जैसी बेटियां हमारी आशा की किरण हैं, जो यह दिखा रही हैं कि प्रतिभा, मेहनत और सही मार्गदर्शन के साथ छत्तीसगढ़ की बेटियां अब विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं. उन्होंने रंजीता को व्यक्तिगत बधाई दी और उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रीय ओपन नेशनल जूडो चैंपियनशिप में भी अपने नाम किया गोल्ड मेडल
वर्ष 2022 में भोपाल में आयोजित ओपन नेशनल जूडो प्रतियोगिता में रंजीता ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वर्ष 2024 में केरल में आयोजित खेलो इंडिया नेशनल जूडो टूर्नामेंट में 52 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसी वर्ष महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित खेलो इंडिया रीजनल जूडो प्रतियोगिता में उसने गोल्ड मेडल हासिल किया। साथ ही त्रिशूर (केरल) में 52 किलोग्राम वर्ग में पुनः स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता को दोहराया। पुणे में आयोजित राष्ट्रीय ओपन नेशनल जूडो चैंपियनशिप में रंजीता ने असम, तेलंगाना, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे प्रमुख राज्यों की खिलाड़ियों को पराजित करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। खेलो इंडिया यूथ गेम्स, पटना (बिहार) में भी उसने जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले और राज्य को गौरवान्वित किया।
रंजीता की इस प्रेरणादायक यात्रा को देखते हुए जनवरी 2023 में उसका चयन भोपाल स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) में हुआ, जहां वह वर्तमान में शिक्षा के साथ-साथ जूडो का उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह सफलता यह दर्शाती है कि यदि बेटियों को अवसर, संसाधन और सही मार्गदर्शन मिले तो वे किसी भी ऊंचाई को छू सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार बेटियों को सशक्त बनाने के लिए हर स्तर पर प्रतिबद्ध है और रंजीता कोरेटी जैसे उदाहरण छत्तीसगढ़ की शक्ति और संभावना का प्रतीक है।