केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान उल्टा पानी देख हुए चकित, कागज की नाव बनाकर पानी में बहाने लगे... - CGKIRAN

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान उल्टा पानी देख हुए चकित, कागज की नाव बनाकर पानी में बहाने लगे...

कहा- यहां दिख रहा है प्रकृति का चमत्कार…


मैनपाट से इन दिनों छत्तीसगढ़ सरकार चल रही है. भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मैनपाट में चल रहा है. प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नेताओं को संबोधित किया. शिविर के दूसरे दिन आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में सांसदों-विधायकों को प्रशिक्षण देने छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह मैनपाट के मुरीद हुए. उन्होंने यहां उल्टा पानी स्थल का भ्रमण किया. भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में सांसदों-विधायकों को प्रशिक्षण देने मैनपाट पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने उल्टा पानी स्थल का भ्रमण किया. उल्टा पानी में नाव बहाने के साथ उन्होंने पुलिस अधीक्षक की गाड़ी में बैठकर इस स्थल के अजूबे को स्वयं अनुभव किया. उन्होंने कहा कि मैंने जीवन में पहली बार देखा पानी नीचे से ऊपर बह रहा है.

उल्टा पानी का अनुभव महसूस करने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा में कहा कि अद्भुत है अपना छत्तीसगढ़. छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है. लेकिन प्रकृति का चमत्कार भी यहां दिख रहा है. पानी नीचे से ऊपर बह रहा है, इसके साइंटिफिक रीजन क्या है, यह देखना पड़ेगा. लेकिन यह अद्भुत है. पर्यटक यहां आने लगे हैं, विशेष रूप से इसे विकसित और प्रचार करना चाहिए, ताकि चमत्कार लोग अपनी आंखों से देखें.

उन्होंने कहा कि हमने कागज की नाव छोड़कर भी देखा, यहां का पानी चमत्कारिक है. छत्तीसगढ़ सरकार इसे विकसित कर रही है. यहां टूरिज्म बढ़े पर्यटक बढ़े. छत्तीसगढ़ सरकार हर क्षेत्र में बहुत बेहतर काम कर रही है, टूरिज्म क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के निरंतर प्रयास जारी है.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अकेली पार्टी है भारतीय जनता पार्टी जो अपने कार्यकर्ताओं का वैचारिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण करने का काम करती है. चौहान ने कहा कि पूरे देश में हमारे माननीय सांसदों और विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग हो रहे हैं. प्रशिक्षण वर्ग में वैचारिक विषय भी है, एकात्म मानव दर्शन, सिद्धांत और व्यवहार जैसे कार्यकर्ता का आचरण, अपने क्षेत्र में बेहतर काम कैसे करें इसकी ट्रेनिंग भी उनको दी जा रही हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही

उल्टा पानी का अनुभव महसूस करने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा में कहा कि अद्भुत है अपना छत्तीसगढ़. छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है, लेकिन प्रकृति का चमत्कार भी यहां दिख रहा है. पानी नीचे से ऊपर बह रहा है. इसके साइंटिफिक रीजन क्या है, यह देखना पड़ेगा, लेकिन यह अद्भुत है. पर्यटक यहां आने लगे हैं, छत्तीसगढ़ सरकार इस स्थल को विकसित कर रही है. छत्तीसगढ़ सरकार हर क्षेत्र में बहुत बेहतर काम कर रही है, टूरिज्म क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने का निरंतर प्रयास जारी है.

कृषि का रोडमैप बनाएंगे

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "छत्तीसगढ़ सरकार हर क्षेत्र में बहुत बेहतर काम कर रही है। पर्यटन के माध्यम से भी रोजगार बढ़ाने के निरंतर प्रयास जारी हैं। मुझे खुशी है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनाव के समय वचन दिया था, 'मोर आवास-मोर अधिकार', उसे लेकर 2018 की सूची पूरी संतृप्त हो चुकी है। सबको मकान मिल गए हैं और आगे और भी पात्र निकलेंगे। यहां की खेती उन्नत हो, उसके लिए हम छत्तीसगढ़ सरकार के साथ एक बैठक कर चुके हैं। विकसित कृषि संकल्प अभियान में हमारे पास वैज्ञानिक जो फीडबैक लेकर आए हैं, उसके आधार पर हम छत्तीसगढ़ सरकार के साथ बैठकर कृषि का रोडमैप बनाएंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads