लखपति दीदी कार्यशाला में दिखी नारी शक्ति, एक मंच 11 राज्य सैकड़ों कहानियां.... - CGKIRAN

लखपति दीदी कार्यशाला में दिखी नारी शक्ति, एक मंच 11 राज्य सैकड़ों कहानियां....


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित CMTC सेरीखेड़ी में तीन दिवसीय 'लखपति दीदी कार्यशाला' का समापन शुक्रवार को हुआ. कार्यक्रम का आयोजन दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM), ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत किया गया था. कार्यशाला का उद्देश्य था, महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें लखपति दीदी के रूप में स्थापित करना.

लखपति दीदियों ने सुनाई सफलता की कहानी : इस कार्यशाला के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ से चयनित लखपति दीदियों ने अपने संघर्ष, सफलता और उद्यमिता की प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं.नगपुरा चंदखुरी की चंद्रकली वर्मा, जिन्हें ‘नमो ड्रोन दीदी’ के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया गया है, उन्होंने बताया कि उन्होंने ड्रोन प्रशिक्षण के बाद 800 एकड़ की बुकिंग प्राप्त की है.

लखपति दीदी कार्यशाला में दिखी महिला शक्ति

वहीं आरंग की नागेश्वरी वर्मा ने बताया कि बिहान से जुड़कर उन्होंने मुर्गी पालन शुरू किया और अब सालाना डेढ़ लाख तक कमा रही हैं.दंतेवाड़ा की निकिता मरकाम ने बताया कि उन्होंने किराना, सब्जी और फल उत्पादन से इस सालाना 3 लाख की कमाई की है. अब उनका लक्ष्य करोड़पति बनना है.

रायपुर जिले की एमीन दीदी ने बताया कि कैसे उन्होंने एक छोटी सी गुमटी से शुरूआत कर 'बिहान कैंटीन' को सफलतापूर्वक संचालित कर रही हैं और प्रति माह 30-40 हजार तक की कमाई कर रही हैं.

दूसरे राज्यों से भी आई लखपति दीदियां : कार्यशाला में छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, उत्तराखंड, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात और झारखंड सहित कई राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान सभी ने CMTC सेरीखेड़ी में संचालित बेकरी, साबुन, मोमबत्ती, सिलाई, पानी प्लांट, नर्सरी, फिनायल, कैंटीन का अवलोकन किया. कार्यशाला का प्रबंधन पूरी तरह स्व-सहायता समूहों की दीदियों ने किया. जिसमें स्वागत, भोजन, मंच संचालन से लेकर अतिथि सत्कार तक की जिम्मेदारी दीदियों ने निभाई, इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ी व्यंजन खास आकर्षण रहे.

कार्यक्रम में मिशन संचालक जयश्री जैन, जिला पंचायत रायपुर के सीईओ कुमार विश्वरंजन एवं राष्ट्रीय मिशन प्रबंधन इकाई नई दिल्ली के प्रतिनिधियों ने लखपति दीदियों के प्रयासों की सराहना की.सभी दीदियों को शाल, श्रीफल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.

 CMTC सेरीखेड़ी की स्थापना सितंबर 2021 में तत्कालीन सीईओ एवं वर्तमान कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में की गई थी, जिसे अब देशभर में एक आदर्श मॉडल के रूप में अपनाने की बात कही जा रही है. लखपति दीदी कार्यशाला का समापन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads