विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक आज, महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर - CGKIRAN

विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक आज, महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव की अध्यक्षता में आज यानी 14 मई को कैबिनेट की बैठकहोगी. यह कैबिनेट बैठक सुबह 11.30 बजे होगी. बैठक अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन ) में होगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा. आज साय की कैबिनेट बैठक में खरीफ फसल की तैयारी, सुशासन तिहार सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी.

इससे पहले 30 अप्रैल को साय कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें मंत्रीपरिषद ने नौकरी से बर्खास्त 2621 बीएड शिक्षकों को बहाल करने का फैसला लिया था. मीटिंग में यह फैसला लिया गया था कि सभी सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के पद पर समायोजित किए जाएंगे. 

पिछले कैबिनेट बैठक में ग्रामीण बस योजना की मिली थी मंजूरी

इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना को मंजूरी दी गई थी. दरअसल, साय कैबिनेट में ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना' को मंजूरी दी गई थी. इस योजना के तहत 18 से 42 सीटों की क्षमता वाले हल्के और मध्यम यात्री मोटर वाहनों को अनुमति मिली थी.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads