छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक ही परिसर में संचालित गवर्नमेंट स्कूल या 10 से कम पंजीकृत स्टूडेंट्स संख्या वाले स्कूलों को आसपास के स्कूलों में मर्ज किया जाएगा. शासन से आदेश के बाद जिला शिक्षा विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमें जिले में 330 सरकारी स्कूलों के मर्ज होने की संभावना है. शिक्षा विभाग में ऐसे सरकारी स्कूलों के मर्जिंग की प्रक्रिया शुरू की है, जहां स्टूडेंट्स की संख्या 10 से कम है. राजनांदगांव के 330 स्कूलों के मर्ज होने की संभावना है. सरकारी स्कूलों के मर्ज होने से स्कूल विहीन शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में भेजा जाएगा, जहां शिक्षकों की कमी है.
सरकारी स्कूलों की शुरू की गई मर्जिंग प्रक्रिया
Tuesday, May 13, 2025
Edit
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक ही परिसर में संचालित गवर्नमेंट स्कूल या 10 से कम पंजीकृत स्टूडेंट्स संख्या वाले स्कूलों को आसपास के स्कूलों में मर्ज किया जाएगा. शासन से आदेश के बाद जिला शिक्षा विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमें जिले में 330 सरकारी स्कूलों के मर्ज होने की संभावना है. शिक्षा विभाग में ऐसे सरकारी स्कूलों के मर्जिंग की प्रक्रिया शुरू की है, जहां स्टूडेंट्स की संख्या 10 से कम है. राजनांदगांव के 330 स्कूलों के मर्ज होने की संभावना है. सरकारी स्कूलों के मर्ज होने से स्कूल विहीन शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में भेजा जाएगा, जहां शिक्षकों की कमी है.
रिपोर्ट के मुताबिक स्कूलों के समायोजन से स्कूल विहीन हुए शिक्षकों को ऐसे स्कूलों मेंं मर्ज किया जाएगा, जो स्कूल शिक्षक विहीन में भेजा जाएगा या फिर एक शिक्षक वाले स्कूलों में तैनात किया जाएगा. विभाग का मानना है कि इससे स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था और पढ़ाई स्तर में सुधार होगा. उल्लेखनीय है देश के अन्य कुछ राज्यों में यह प्रक्रिया पहले की जा चुकी है. पिछले साल मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी यह प्रक्रिया की अमल में लाई गई थी. यह प्रक्रिया पिछले साल छत्तीसगढ़ में भी अमल में लाने की तैयारी की गई थी, लेकिन पंचायत चुनाव और फिर बोर्ड परीक्षा के कारण प्रक्रिया टल गई थी, लेकिन अब तैयारी फिर से शुरू की गई है।
Previous article
Next article