“मोर आवास मोर अधिकार”कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों को सौंपी चाबी
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस भव्य आयोजन में वे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और पीएम जनमन के तहत नवनिर्मित 51 हजार आवासों के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराकर और उन्हें खुशियों की चाबी सौपी. इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व सहायता समूह की लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया
शिवराज सिंह चौहान ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने के बाद उन्हें भी पीएम आवास के तहत मकान देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इसके लिए सरकार अलग से अभियान चला रही है. इस अभियान में केंद्र सरकार भी प्रदेश सरकार के साथ है.इसके लिए सरेंडर करने वाले नक्सलियों को भी पीएम आवास के तहत मकान दिया जाएगा. शिवराज सिंह चौहान ने पीएम आवास के पिछली सरकार के बचे हुए कामों को भी पूरा करने के लिए सीएम साय को धन्यवाद कहा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनमन योजना के तहत अति पिछड़े वर्ग को भी मकान का लाभ दिया जा रहा
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कर रहे हैं. अति विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपस्थित हैं. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शिरकत किये हैं.