छत्तीसगढ़ के पहले ट्राइबल म्यूजियम का सीएम ने किया शुभारंभ
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के पहले ट्राइबल म्यूजियम का शुभारंभ बुधवार को किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। प्रदेश का पहला ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन हम कर रहे हैं। सबसे पहले पूरे छत्तीसगढ़ के हमारे जनजाति समाज के भाई बंधूओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आज उनकी संस्कृति और उनकी वेशभूषा उनके खान-पान सबके लिए यहां संग्रहालय का निर्माण हुआ है। सभी को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं। 10 महीने के अल्प समय में यह संग्रहालय के काम पूरा हो गया। विभाग को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं। यहां जो मूर्तियां स्थापित की गई है वह ऐसा लगता है कि जीवंत हैं। इसके लिए मैं कलाकारों को भी धन्यवाद करता हूं।इस दौरान सीएम ने कहा कि इस म्यूजियम से आदिवासी समाज के लोगों को उनकी वेशभूषा परंपरा और जीवन के बारे में जानकारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से म्यूजियम का निर्माण किया गया है, वह छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज की ऐतिहासिक विरासत को दर्शाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज की कला और संस्कृति आगे बढ़े, इसके लिए कई दूसरे कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. इससे छत्तीसगढ़ के विकास को गति मिलेगी. जनजातीय संग्रहालय में कुल 14 गैलरियां हैं, जिनमें जनजातीय जीवनशैली के सभी पहलुओं का बहुत ही खूबसूरत ढ़ंग से जीवंत प्रदर्शन किया गया है। इनमें जनजातियों के भौगोलिक विवरण, तीज-त्यौहार, पर्व-महोत्सव तथा विशिष्ट संस्कृति, आवास एवं घरेलू उपकरण, शिकार उपकरण, वस्त्र (परिधान) एवं आभूषण, कृषि तकनीक एवं उपकरणों, जनजातीय नृत्य, जनजातीय वाद्ययंत्रों, आग जलाने, लौह निर्माण, रस्सी निर्माण, फसल मिंजाई (पौधांे से बीज अलग करना), कत्था निर्माण, चिवड़ा-लाई निर्माण, मंद आसवन, अन्न कुटाई व पिसाई, तेल प्रसंस्करण हेतु उपयोग में लाने जाने वाले उपकरणो व परंपरागत तकनीकों, को दर्शाया गया हैं।
छत्तीसगढ़ लगातार विकास के पग पर अग्रसर है. आईआईटी आईआईएम जैसे संस्थान अब यहां पर आ गए हैं. हमारे बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की स्थापना भी छत्तीसगढ़ में हो चुकी है और इन सभी चीजों का श्रेय हमारे रमन सिंह के हिस्से में जाता है.- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
धरती आबा ग्राम विकास योजना में 650 गांव शामिलः सीएम ने कहा कि धरती आबा ग्राम विकास योजना में हमारे राज्य के 650 गांव शामिल हैं. प्रदेश इस योजना से काफी लाभ ले रहा है. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांव-गांव में सड़क बन रही है. इससे लगातार तेज विकास हो रहा है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. नल जल योजना का लाभ भी अधिकांश पर गांव में मिलने लगा है. प्रदेश के विकास के लिए जो भी काम प्राथमिकता में रखे हैं, वह गांव तक पहुंचवा जा रहा है.
इस मौके पर छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय से छत्तीसगढ़ की लोक कला और परंपरा को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही छत्तीसगढ़ के लोगों को आदिवासी समाज को समझने का भी अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह सरकार की बड़ी पहल है और इससे निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ की पहचान और बढ़ेगी. इस दौरान आदिवासी संग्रहालय को लेकर के 300 लोगों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किया गया.