सुशासन तिहार में बंदोरा गांव में सीएम साय का उतरा उड़नखटोला, पीपल पेड़ के नीचे मुख्यमंत्री ने लगायी चौपाल - CGKIRAN

सुशासन तिहार में बंदोरा गांव में सीएम साय का उतरा उड़नखटोला, पीपल पेड़ के नीचे मुख्यमंत्री ने लगायी चौपाल


सुशासन तिहार 2025 के तहत प्रदेश में जनसंवाद और पारदर्शी प्रशासन को बढ़ावा देने की कवायद चल रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का औचक दौरा शुरू हो गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर अचानक सक्ती जिले के बंदोरा गांव में उतरा, जिससे ग्रामीणों में आश्चर्य और उत्साह की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री के इस अनौपचारिक दौरे का ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। महिलाओं ने हल्दी-चावल का तिलक लगाकर और आरती उतारकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। कई महिलाओं ने उन्हें कमल का फूल भेंट कर अपनी आस्था और समर्थन व्यक्त किया। चौपाल में ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली और राशन वितरण से जुड़ी समस्याएं मुख्यमंत्री के सामने रखीं। श्री साय ने धैर्यपूर्वक सभी शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “सुशासन तिहार का उद्देश्य सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि शासन को जमीन पर उतारना है। हम चाहते हैं कि आम जनता तक योजनाओं का लाभ सटीक और समय पर पहुंचे।” मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से महिलाओं के स्वसहायता समूहों की सराहना की और कहा कि राज्य सरकार इन समूहों को सशक्त बनाने के लिए और अधिक योजनाएं लाएगी। उन्होंने युवाओं के लिए स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी साझा की।

सुशासन तिहार के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सरकार अब लोगों के दिए गए आवेदन के निराकरण के तरफ बढ़ गई है. इसमें समस्याओं के समाधान और उसके निदान के लिए काम शुरू हो गया है. इस बाबत् सभी जिले में निराकरण के कैंप लगाए जा रहे हैं. साथ ही इसकी समीक्षा भी की जा रही है. इसी क्रम में सीएम विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर सक्ती जिले के गांव में उतरा. सक्ती जिले के बंदोरा गांव में सीएम साय का उड़नखटोला उतरा है.यहां पर करीगांव में सीएम विष्णुदेव साय जनसंवाद कर रहे हैं. पीपल के पेड़ के नीचे मुख्यमंत्री की चौपाल लगी है. कमल का फूल देकर करीगांव के ग्रामीणों और महिलाओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. सीएम विष्णुदेव साय खटिया पर बैठकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं.इ स दौरान ग्रामीण अपनी समस्याओं के बारे में सीएम साय से बात कर रहे हैं. सुशासन तिहार के पहले दिन आकस्मिक दौरे पर सक्ती जिले के करिगांव पहुंचे सीएम साय ने सौगातों का पिटारा खोल दिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने नया पंचायत भवन के निर्माण से लेकर मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणाएं की है। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है। यह विशेष अभियान 31 मई तक चलेगा, जिसके तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्यभर में आकस्मिक दौरे पर रहेंगे। सोमवार सुबह जानकारी सामने आई कि मुख्यमंत्री आज से किसी भी जिले में बिना पूर्व सूचना के पहुंच सकते हैं और वहां आमजन से सीधा संवाद करेंगे। वे समाधान शिविरों में शामिल होकर सरकार की योजनाओं पर लोगों से फीडबैक भी लेंगे।

इसके बाद सीएम साय का हेलीकॉप्टर अपने अगले पड़ाव के लिए उड़ा. जिसमें कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर कटघोरा के समीप रजकम्मा में सीएम साय का हेलिकॉप्टर उतरा. जहां सभा लगाकर सीएम साय ने लोगों से बातचीत की.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हेलीकॉप्टर से जिले का दौरा करेंगे. साथ ही जो कैंप लगाए गए हैं उसमें किसी भी जिले में उतरकर के वहां के चल रहे कामकाज की जानकारी लेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री रायपुर से सोमवार सुबह रवाना हुए थे. इस दौरान वो किसी भी जिले में आकस्मिक तौर पर उतरेंगे और जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

सीएम विष्णुदेव साय लेंगे फीडबैक 

अपने सुशासन तिहार कार्यक्रम को लेकर के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य जनता के द्वारा दिए गए जो भी आवेदन हैं उसका पूरे तौर पर निराकरण किया जाए. सुशासन तिहार का मूल उद्देश्य शासन को जनता के द्वारा तक लाना है हमारा संकल्प है कि राज्य का कोई भी पत्र नागरिक शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे.

जनता की हर समस्या का होगा समाधान 

यह केवल आवेदन लेने या समस्या सुनने का अभियान नहीं है बल्कि यह जनता और शासन के बीच विश्वास का सेतु बनाने का काम है. सुशासन तिहार अपने तीसरे चरण में प्रवेश कर रहा है, तो मुझे आपके बीच आने और सीधे संवाद करने का और समस्याओं को जानने का अवसर मिलेगा- विष्णुदेव साय, सीएम छग

कागजों तक सीमित नहीं रहेंगी समस्याएं 

वहीं अपने समीक्षा करने के लिए रायपुर से रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक 40 लाख आवेदन आए हैं. उनका समाधान किया जा रहा है आने वाले समय में सभी आवेदनों का समाधान किया जाएगा. विश्वसनीय और पारदर्शी सरकार जनता के हर उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेगी और जनता का जो भी मामला है उसका निराकरण किया जाएगा. शिकायतें सिर्फ कागज तक सीमित नहीं रहेगी उसे खत्म किया जाएगा ताकि जनता को कोई परेशानी ना रहे.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads