छत्तीसगढ़
बिलासपुर: सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम दर्राभाठा में पहली बार गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होना है.पंडित अनिरुद्धाचार्य महाराज के आगमन की तैयारी भी की गई, लेकिन आयोजन के ठीक एक दिन पहले बेमौसम बारिश और आंधी तूफान ने कथा स्थल पर लगे पंडाल को धराशाई कर दिया. बिलासपुर जिले में शुक्रवार की देर शाम अचानक मौसम ने करवट बदली और तांडव मचाया. तेज आंधी तूफान के साथ ही कई क्षेत्रों में जमकर बारिश भी हुई. हालांकि कुछ समय में ही आंधी तूफान थम गया और बारिश भी बंद हो गई, लेकिन इस अंधड़ और बारिश से सीपत क्षेत्र के ग्राम दर्राभाठ में भव्य भागवत कार्यक्रम के लिए बना पंडाल गिर गया. वहां रखे पंखे कूलर सहित अन्य समान भीग गये. कथा स्थल में कीचड़ हो गया.
दर्रा भाटा में कथा से पहले ही आंधी तूफान से पंडाल धराशाई
Sunday, April 20, 2025
Edit
बिलासपुर: सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम दर्राभाठा में पहली बार गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होना है.पंडित अनिरुद्धाचार्य महाराज के आगमन की तैयारी भी की गई, लेकिन आयोजन के ठीक एक दिन पहले बेमौसम बारिश और आंधी तूफान ने कथा स्थल पर लगे पंडाल को धराशाई कर दिया. बिलासपुर जिले में शुक्रवार की देर शाम अचानक मौसम ने करवट बदली और तांडव मचाया. तेज आंधी तूफान के साथ ही कई क्षेत्रों में जमकर बारिश भी हुई. हालांकि कुछ समय में ही आंधी तूफान थम गया और बारिश भी बंद हो गई, लेकिन इस अंधड़ और बारिश से सीपत क्षेत्र के ग्राम दर्राभाठ में भव्य भागवत कार्यक्रम के लिए बना पंडाल गिर गया. वहां रखे पंखे कूलर सहित अन्य समान भीग गये. कथा स्थल में कीचड़ हो गया.
19 से 25 अप्रैल तक भागवत कथा: प्रसिद्ध कथावाचक पंडित अनिरुद्धाचार्य महाराज के द्वारा भागवत कथा का आयोजन 19 से 25 अप्रैल तक दर्राभाठा में आयोजित किया जाना है. इस भव्य आयोजन के लिए यह भव्य पंडाल बनाया गया लेकिन यह कार्यक्रम के 1दिन पहले ही तेज आंधी तूफान और बारिश की भेंट चढ़ गया. हालांकि इस दौरान किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ.
पुलिस प्रशासन पहले ही आयोजकों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की चेतावनी दे चुके हैं. सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने बुधवार को ही नोटिस आयोजकों थमाया था, लेकिन आयोजकों ने चेतावनी को हल्के में ले लिया.
Previous article
Next article