24 अप्रैल से अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र होगी शुरू, मिलेंगी ये सुविधाएं - CGKIRAN

24 अप्रैल से अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र होगी शुरू, मिलेंगी ये सुविधाएं


 छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल को यानी पंचायत दिवस के मौके पर राज्य की 1460 ग्राम पंचायतों में 'अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र' का शुभारंभ किया जाएगा.  छत्तीसगढ़ सरकार राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल से राज्य की 1460 ग्राम पंचायतों में 'अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र' शुरू करेगी. केंद्र की अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र के तहत ग्रामीणों को एक छत के नीचे सभी प्रकार के डिजिटल सुविधा मिलेगी. साथ ही नगद अहरण की सहूलियत मिलने वाली है.

90 गांव में 'अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र' की होगी शुरुआत 

24 अप्रैल 2025 से अभिभाजित जिलों में प्रथम चरण के तहत 90 गांव में 'अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र' की शुरुआत हो रही है, जिसमें राजनंदगांव जिला, खैरागढ़ जिला और मोहला मानपुर जिला शामिल है.  'अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र' के तहत नकद भुगतान, डिजिटल सेवाएं और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. अब लोगों को नकद लेन-देन, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सेवाओं के लिए ब्लॉक या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. 

राजनांदगांव के 40 पंचायतों में दी जाएगी 'अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र' की सुविधा

राजनांदगांव जिले में यह सुविधा 40 पंचायत को दी जाएगी. इस योजना के तहत ग्रामीण आसानी से अपने खातों से पैसा निकाल सकेंगे अपने और दूसरे के खातों में पैसा जमा कर सकेंगे. बिजली पानी बिल का भुगतान कर सकेंगे. पेंशन और बिमा सुविधाओं के तहत भी पैसे प्राप्त कर सकेंगे.

केंद्र पर मिलेंगी ये सुविधा

यह घोषणा राज्य सरकार ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर की है. इस योजना के तहत गांवों में ही डिजिटल सेवाएं, नकद लेन-देन और अन्य सुविधाएं एक ही केंद्र पर मिलेंगी. 

इन सेवाओं का मिलेगा लाभ

1. खाते से नकद निकासी और जमा.

2. जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की प्राप्ति.

3. धान विक्रय का भुगतान.

4. बिजली-पानी के बिल का भुगतान.

5. पेंशन और बीमा से जुड़ी सुविधाएं.

6. महतारी वंदन योजना, रामलला दर्शन योजना जैसी योजनाओं का लाभ.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads