छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर, चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल राहत नहीं - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर, चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल राहत नहीं

 


भारत के कई राज्यों में मौसम तेजी से बदल रहा है. कहीं गर्मी सितम कर रहा है, तो कहीं लोगों को बारिश से राहत भी मिल रही है. लेकिन, छत्तीसगढ़  में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. दिन और रात घरों में कूलर-एसी चल रहे हैं. आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने तापमान में लगातार वृद्धि होने की संभावना जताई है. अगले 48 घंटों में 1-2 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग ने इस मौसम के बदलाव के पीछे पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिकाओं का प्रभाव होना बताया है.  मौसम विभाग  के जारी आंकड़ों की मानें, तो राजधानी रायपुर  समेत प्रदेश के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है और आने वाले दिनों में इसके आगे बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. छत्तीसगढ़ में लोगों को तेज गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग से जारी आंकड़ों की मानें, तो कई जिलों में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. 

अधिक गर्मी और लू का असर

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी अधिक गर्मी और लू की चेतावनी जारी की है. विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में कई जिलों में लू चलने के आसार बन रहे हैं. रायपुर के तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया है. माना एयरपोर्ट में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री जो सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा है. बिलासपुर का तापमान 43.4 डिग्री जो सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया.

अगले 5 दिनों में और बढ़ेगी गर्मी

मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. अगले 4 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है तथा 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है. 

बारिश के आसार नहीं

छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में लोगों को तेज गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. पेंड्रा रोड का तापमान 42.7 डिग्री जो सामान्य से 4.7 डिग्री ज्यादा है. अंबिकापुर 40.8 डिग्री दुर्गा 42.6 डिग्री और प्रदेश में सबसे कम तापमान जगदलपुर में 37.8 डिग्री दर्ज किया गया है. रायपुर का तापमान 44 डिग्री के पार जाने का अनुमान लगाया गया है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads