शाह और विष्णुदेव साय की बैठक- छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगा नया आपराधिक कानून - CGKIRAN

शाह और विष्णुदेव साय की बैठक- छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगा नया आपराधिक कानून


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बीच दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक में बैठक हुई. इस बैठक में छत्तीसगढ़ में तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करने को लेकर समीक्षा की गई. सीएम साय ने बैठक के बहाद कहा कि राज्य में अगले 5-6 दिन में इसे लागू कर दिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली आने के बाद वे सीधे केंद्रीय गृह मंत्रालय पहुंचे. जहां वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में हिस्सा लिया. यह बैठक गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक में हुई. इस बैठक में छत्तीसगढ़ में तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करने को लेकर प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्थिति सामने रखी गई. बैठक में नक्सल समस्या के स्थायी समाधान के लिए भी विशेष रणनीति पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल के महीनों में राज्य में चलाए गए ऑपरेशनों में कई वांछित नक्सली मारे गए, गिरफ्तार हुए या आत्मसमर्पण कर चुके हैं। नियद नेलानार योजना, बस्तर ओलंपिक, महिला सुरक्षा केंद्र, और आदिवासी क्षेत्रों में होमस्टे व पर्यटन ढांचे का विकास जैसे प्रयासों से युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का सार्थक प्रभाव पड़ा है।

गृह मंत्री के साथ बैठक में राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा की गई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य में तीनों नए आपराधिक कानूनों को अगले 5-6 दिनों के लागू करने पर काम किया जाएगा. इसको लेकर ट्रैनिंग पूरी हो चुकी है. इसके अलावा नक्सलवाद के स्थायी समाधान और बस्तर क्षेत्र के समग्र विकास पर भी चर्चा हुई है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘तीनों नए आपराधिक कानूनों के लागू होने के बाद देश की जनता को समय पर न्याय मिलेगा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसको लेकर लगातार समीक्षा बैठकें कर रहे हैं. हमने प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्य में तीनों नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर स्थिति सामने रखी और हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करेंगे.’

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री के दृढ़ शक्ति से पूराने पैनल कोड को भारतीय न्याय संहिता में बदला गया है. इससे देश की जनता को समय पर न्याय मिलेगा. राज्य में तीनों नए आपराधिक कानूनों को अगले 5-6 दिनों के लागू करने पर काम किया जाएगा. इसको लेकर ट्रैनिंग पूरी हो चुकी है. वहीं, नक्शलवाद पर उन्होंने कहा कि गृहमंत्री इसको पूरी तरह से खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं.

इस बैठक में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, गृह मंत्री, राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. अमित शाह और विष्णु देव साय के बीच यह बैठक छत्तीसगढ़ में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के एक दिन बाद हो हुई.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads