छत्तीसगढ़ के दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं.. नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा कर सकते है .
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से नक्सलवाद पर सुरक्षाबलों का तगड़ा प्रहार जारी है. कई नक्सली सरेंडर कर चुके हैं तो कई मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं. 45 लाख की इनामी महिला नक्सली मारी गई. अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. वह एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे और नक्सल-विरोधी अभियानों की भी समीक्षा करेंगे. गृह मंत्री ने देश में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए 31 मार्च 2026 तक का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बार-बार माओवादियों से आत्मसमर्पण करने और मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि सरकार उनका उचित पुनर्वास करेगी.
पिछले 15 महीनों में छत्तीसगढ़ में 8 बड़े नक्सली मारे गये हैं. जिसमें जोगन्ना, कार्तिक, निधि, सागर, सुधीर उर्फ सुधाकर, जगदीश और अब रेणुका शामिल हैं. साल 2025 में अब तक 119 नक्सलियों के शव विभिन्न मुठभेड़ों के बाद बरामद हो चुके हैं, जो माओवादी संगठन के लिए बड़ा नुकसान है. IG सुंदरराज के मुताबिक सरकार की नीति और जनता की भावना के अनुरूप, पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में DRG,STF,बस्तर फाइटर्स, कोबरा, CRPF, BSF, ITBP, CAF सहित सभी बल बस्तर में शांति, सुरक्षा और विकास के लक्ष्य के लिए समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं. माओवादी संगठन के पास अब सिर्फ दो ही रास्ते हैं – आत्मसमर्पण या परिणाम झेलने की तैयारी.
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ों में कम से कम 130 नक्सली मारे गए हैं. इनमें से 110 से ज्यादा बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर और कांकेर समेत सात जिले शामिल हैं. देश के विभिन्न हिस्सों से 105 से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और 2025 में अब तक 164 ने आत्मसमर्पण कर दिया है.
सूत्रों ने बताया कि अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री जम्मू कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद रोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे. उनके जम्मू क्षेत्र के अग्रिम इलाकों का दौरा करने और सीमा सुरक्षा के लिए तैनात सैनिकों से मिलने की भी संभावना है.