शिक्षक भर्ती परीक्षा कल से शुरू, 1 लाख 60 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल - CGKIRAN

शिक्षक भर्ती परीक्षा कल से शुरू, 1 लाख 60 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

 


मध्य प्रदेश में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 20 अप्रैल यानी कल से शुरू हो रही है. कर्मचारी चयन बोर्ड (ईएसबी) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 1 लाख 60 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा प्रदेश के 13 शहरों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक है. ईएसबी ने विषयवार टाइम टेबल जारी कर दिया है. परीक्षा केंद्रों पर देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और नकल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

दरअसल, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड  द्वारा आयोजित प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होकर 29 अप्रैल तक चलेगी.  परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली सुबह 9 से 11 और दूसरी दोपहर 3 से 5 बजे तक. यह परीक्षा प्रदेश के 13 शहरों में होगी, जिसमें 1.60 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. ईएसबी ने विषयवार परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है.

अभ्यर्थियी ध्यान रखें ये बातें-

प्रवेश के समय और परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन जरूरी होगा.

परीक्षार्थियों को मूल पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है. इसकी अनुपस्थिति में परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

निर्धारित रिपोर्टिंग समय के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

परीक्षार्थी वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर आएं.

परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, स्मार्टवॉच या किसी भी प्रकार की नकल सामग्री लाना सख्त रूप से वर्जित है.

परीक्षार्थियों को काले बॉल प्वाइंट पेन और आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा.

परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

सबसे पहले होगी ये परीक्षा

सबसे पहले माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा होगी. इसके बाद सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, संस्कृत और अंग्रेजी विषय के लिए शिक्षक चयन परीक्षा होगी.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads