आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर सदाबहार का पौधा, कैंसर, डायबिटीज जैसी बड़े बीमारियों का है दुश्मन - CGKIRAN

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर सदाबहार का पौधा, कैंसर, डायबिटीज जैसी बड़े बीमारियों का है दुश्मन


सदाबहार ऐसा पौधा है जिसे आसानी से गमले में उगाया जा सकता है। सदाबहार का मतलब है कि ये पौधा 12 महीने हरा-भरा रहता है और फूल आते हैं। सदाबहार का छोटा सा पौधा आपकी बालकनी और घर की शोभा को कई गुना बढ़ा देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं सदाबहार के फूलों का इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाओं में किया जाता है। सदाबहार एक औषधीय पौधा है. इसके फूल और पत्तियां कई स्वास्थ्य समस्याओं में फायदेमंद होती हैं . सदाबहार का पौधा आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है. इसमें कई आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं. जो विभिन्न प्रकार की परेशानियों को दूर करता है. यह डायबिटीज,ब्लड प्रेशर और संक्रमण में कारगर साबित होती हैं. आयुर्वेद में इसका विभिन्न तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. सदाबहार के पत्तों और फूलों में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं,इसका उपयोग करने से कई प्रकार की परेशानी दूर होती है. आयुर्वेद में इसके कई गुण बताए गए हैं इसका सेवन अलग-अलग बीमारियों के लिए लाभकारी होते है .

सदाबहार एक औषधीय पौधा है. जिसका मधुमेह और कैंसर जैसे बीमारियों में इसका उपयोग किया जाता है. इसमें कई तत्व होते हैं.इसकी तीन से चार पत्तियों को यह तीन से चार जो पुष्प हैं. उसको एक गिलास पानी में उबालकर के छान कर उसका उपयोग किया जा सकता है. परंतु इसका अधिक मात्रा में उपयोग नहीं करना चाहिए.  सदाबहार की पत्तियों में अल्कलाइड नामक तत्व होता है. जो रक्त शर्करा के स्तर को कम करने में मदद करते हैं. इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ाते हैं. उच्च रक्तचाप के लिए भी सदाबहार की जड़े और पत्तियां मदद करती हैं. संक्रमण के दौरान सदाबहार के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं. जो संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं. गले की खराश में सदाबहार के फूलों का रस गले की खराश और इन्फेक्शन को दूर करने में मदद करता है. कई प्रकार की समस्याओं को दूर करता है. कैंसर में भी इस उपयोगी बताया गया है. इसका कैंसर की बीमारी में उपयोग होता है. सदाबहार से प्राप्त वनक्रिस्टीन और विनब्लास्टीन नामक रसायन कैंसर के इलाज में उपयोगी माना गया है,पाचन के लिए भी सदाबहार की जड़ का उपयोग पेट की टॉनिक के रूप में होता है। 

 सदाबहार का उपयोग से पहले जरूर लें. चिकित्सी सलाह सदाबहार का सेवन करने से पहले किसी डॉक्टर या आयुर्वेद चिकित्सा की सलाह जरूर लें,सदाबहार का सेवन सीमित मात्रा में ही करें.अगर आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है तो सदाबहार का सेवन करने से पहले डॉक्टर से अवश्य सलाह लें. बच्चों को सदाबहार का सेवन नहीं करना चाहिए,इसके उपयोग से पहले चिकित्सी सलाह आवश्यक है.

सदाबहार के फूल और पत्तों का पाउडर 

आप चाहें तो सदाबहार के पत्तों को या फिर फूलों को सुखाकर भी उपयोग कर सकते हैं। इन पत्तों को पीसकर चूर्ण बना लें और फिर इसे जूस में मिलाकर या ऐसे ही पानी के साथ 1 चम्मच चूर्ण खा लें। इससे डायबिटीज के मरीज को काफी फायदा मिलेगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads