लड़कियों ने फिर मारी बाजी, 5वीं में 92.70 और 8वीं में 90.02 प्रतिशत बच्चे पास
मध्यप्रदेश में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है। कक्षा 5वीं में बालिकाओं के पास होने का प्रतिशत 94.12 रहा, जबकि बालकों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 91.38 रहा। वहीं कक्षा 8वीं में बालिकाओं के पास होने का प्रतिशत 91.72 रहा, जबकि बालकों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 88.41 रहा है। राज्य शिक्षा केंद्र के आधिकारिक पोर्टल का लिंक नीचे दिया गया है। विद्यार्थी इस पर क्लिक करके अपना परिणाम देख सकते हैं।
क्यूआर कोड का भी विकल्प
विद्यार्थी परिणाम जानने के लिए QR कोड भी मदद ले सकते हैं। परिणाम का लिंक एक QR कोड के माध्यम से भी उपलब्ध कराया गया है। इसको स्कैन करके भी रिजल्ट तक पहुंचा जा सकता है।
एक लाख से अधिक स्कूलों के लगभग 23 लाख विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
इस वर्ष इन परीक्षाओं में प्रदेश के 1 लाख 12 हजार 323 शासकीय और निजी विद्यालयों तथा मदरसों के लगभग 23 लाख विद्यार्थी इन परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे। इनमें से 95 हजार 417 विद्यालय ग्रामीण तथा 16 हजार 906 विद्यालय शहरी क्षेत्रों के हैं। इनमें 86 हजार 553 शासकीय, 25 हजार 101 निजी विद्यालय और 669 मदरसे शामिल हैं। कक्षा 5वीं के कुल 11 लाख 17 हजार 961 विद्यार्थियों में से 8 लाख 24 हजार 598 ग्रामीण और 2 लाख 93 हजार 363 विद्यार्थी शहरी क्षेत्रों के हैं। वहीं कक्षा 8वीं के कुल 11 लाख 68 हजार 866 विद्यार्थियों में से 8 लाख 35 हजार 733 ग्रामीण और 3 लाख 33 हजार 133 विद्यार्थी शहरी क्षेत्रों के हैं।
आठवीं में इंदौर संभाग तथा नरसिंहपुर जिला रहे अव्वल
कक्षा 8वीं के परिणामों में टॉप 10 संभाग क्रमशः इंदौर, नर्मदापुरम, शहडोल, चंबल, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा और सागर रहे। कक्षा 8वी के परिणामों में टॉप 10 जिले क्रमशः नरसिंहपुर, अलीराजपुर, डिंडोरी, झाबुआ, बालाघाट, अनूपपुर, सीहोर, छिंदवाड़ा, बड़वानी और मंडला रहे।