शपथ के बाद एक्शन में महापौर मीनल चौबे, भ्रष्टाचार की खुलेगी फाइल - CGKIRAN

शपथ के बाद एक्शन में महापौर मीनल चौबे, भ्रष्टाचार की खुलेगी फाइल


रायपुर नगर निगम की महापौर और पार्षदों ने शपथ ग्रहण के बाद  महापौर मीनल चौबे ने कहा कि जिस भरोसे के साथ रायपुर की जनता ने उन्हें जिताया है. उस भरोसे पर वे खरा उतरेंगी. वो काम शुरु करने जा रही हैं. इस दौरान वो शहर का चतुर्मुखी विकास करेंगी. वर्तमान में गर्मी शुरू होने वाली है, ऐसे में राजधानी में जल संकट ना हो हो, यह उनकी प्राथमिकता होगी. इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण भी चल रहा है उस पर भी उनका फोकस होगा.

सपथ ग्रहण के दौरान मीनल चौबे ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए मैंने नगर निगम की भ्रष्टाचार के प्रमाण के साथ प्रस्तुत किया था. अब आने वाले समय में शहर के विकास के साथ-साथ जो भ्रष्टाचार के विषय उठाए थे, उनकी भी फाइल मंगवाएंगे और इन मामलों में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.

 रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी नवनियुक्त महापौर ओर सभी पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 15 साल के बाद नया इतिहास रचा गया है. ये इतिहास की दिल्ली में बीजेपी छत्तीसगढ़ में बीजेपी और जिला पंचायत में बीजेपी अब चारों ओर कमल का फूल खिला है.

70 वार्ड के पार्षदों ने भी ली शपथ

आपको बता दें कि रायपुर नगर निगम की नवनियुक्त महापौर मीनल चौबे ने गुरुवार को 70 पार्षदों के साथ शपथ ली. यह शपथ रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने दिलाई. शपथ लेते ही अंतिम में मीनल चौबे ने जय श्री राम के नारे लगाए. इसके बाद पार्षदों ने शपथ ली. रायपुर में 70 पार्षद चुने गए हैं, इसमें से कुछ पार्षद इस समारोह में शामिल नहीं हुए, जिसमें पूर्व महापौर एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन ढेबर भी थी. जो मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड से पार्षद चुनी गई हैं.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads