3 मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, महतारी वंदन योजना पर हो सकती है बड़ी घोषणा - CGKIRAN

3 मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, महतारी वंदन योजना पर हो सकती है बड़ी घोषणा


छत्तीसगढ़ सरकार का बजट 3 मार्च को पेश होगा। इस दौरान सरकार कई योजनाओं की घोषणा कर सकती है। वहीं महतारी वंदन योजना की राशि में वृद्धि की भी घोषणा होने की उम्मीद है। इसके अलावा सरकार, शिक्षक भर्ती, रोजगार और पर्यटन को लेकर भी बड़ी घोषणाएं कर सकती है।

 छत्तीसगढ़ विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश हो गई है। वित्त मंत्री 3 मार्च को सदन में बजट पेश होगा। बजट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। छत्तीसगढ़ की मौजूदा सरकार का यह दूसरा बजट होगा। इस बार छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 1 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश कर सकते हैं। बीते साल 1 लाख 47 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था। बजट पेश होने से पहले लोगों को कई राहत की उम्मीदें हैं। सीएम साय भी कह चुके हैं कि इस बार सरकार का बजट समावेशी होगा। इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा।  बजट में लोगों को पीएम आवास योजना समेत कई ऐसे मुद्दे हैं जिसमें राज्य सरकार से राहत की उम्मीद है। माना जा रहा है कि सरकार इस बजट में रोजगार के नए मौकों की घोषणा कर सकती है जिसमें से सबसे अहम है शिक्षकों की भर्ती। इस साथ ही स्टार्टअप, बड़े शहरों में वाई-फाई और टूरिज्म को लेकर अहम घोषणाएं हो सकती हैं। वहीं, राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। धार्मिक और प्राकृतिक दोनों तरह से राज्य संपन्न है। ऐसे में सरकार पर्यटन पर फोकस कर सकती है। सीएम साय का भी फोकस बस्तर इलाके में हैं। सरकार पर्यटन के लिए अलग घोषणा कर सकती है।  इस बजट में किसानों को लेकर कई योजनाओं को शुरू करने की संभावना है जिससे किसानों के लिए खेती लाभ का सौदा बन सके। इसके साथ-साथ सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भी फोकस कर सकती है। इसके लिए किसी योजना की घोषणा हो सकती है।

 पिछली बार महतारी वंदन योजना के लिए 3 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया था। इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये मिलते हैं। वहीं, अगर बजट बढ़ाया जाता है कि तो इसकी संभावना होगी की जो महिलाएं छूट गई हैं उनके लिए फिर से पोर्टल खोला जा सकता है।  छत्तीसगढ़ की सरकार युवाओं को फोकस कर रही है। वादे के अनुसार, सरकार ने जिस तरह से पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी है उसके हिसाब से लग रहा है कि बजट में रोजगार के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं। वहीं, शिक्षक भर्ती को फिर से शुरू करने की घोषणा हो सकती है। राज्य में इसकी लंबे समय ले मांग भी हो रही है। 

 


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads