छत्तीसगढ़ में स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों के लिए अवकाश, हेल्थ सुविधा सहित कई सौगातें
छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों के लिए राहत का पिटारा खोल दिया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों के लिए बड़ा फैसला किया है. अब उन्हें आठ घंटे की कार्यावधि के साथ-साथ रोटेशन पर साप्ताहिक अवकाश भी मिलेगा. इसके अलावा, उन्हें महीने में एक दिन का सवैतनिक आकस्मिक अवकाश भी दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत नगरीय निकायों में कार्यरत स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों के लिए राहत का पिटारा खोला है. राज्य शासन द्वारा उनके लिए आठ घंटे की कार्यावधि निर्धारित करने के साथ ही साप्ताहिक अवकाश और महीने में एक दिन का सवैतनिक आकस्मिक अवकाश प्रदान करने के संबंध में नए दिशा-निर्देश सभी नगरीय निकायों को जारी किए हैं. इसके साथ ही सभी स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों का श्रम विभाग में पंजीयन कराने का भी फैसला किया गया है. जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. इसके अलावा सफाईकर्मियों को वर्दी, एपरेन, दस्ताने, मोजे, मास्क, जूते, टोपी और रेनकोट भी दिए जाएंगे.
स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों के लिए राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी कर इसका कड़ाई से पालन करने की बात कही है. स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों का हर महीने हेल्थ चेकअप होगा. हर तीन महीने में ब्लड टेस्ट, थॉयरॉइड टेस्ट, एलडीएच टेस्ट, टोटल कोलेस्ट्रॉल टेस्ट सहित कई तरह की जांच कराई जाएगी.
सेहत और काम में सहूलियत का रखा जायेगा ध्यान
राज्य शासन ने मिशन क्लीन सिटी के दिशा-निर्देशों के अनुसार मणिकंचन केन्द्रों में सफाई मित्रों को सेहत की सुरक्षा और काम में सहूलियत के लिए विभिन्न सामग्रियां निःशुल्क उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सफाई मित्रों को हर वर्ष पहचान पत्र, पुरूषों की वर्दी के लिए हरे रंग की दो टी-शर्ट, महिलाओं की वर्दी के लिए दो साड़ियां, दो एपेरन और एक रेनकोट प्रदान किया जाएगा. साथ ही हर तीन महीने में चार जोड़ी रबर के दस्ताने और चार जोड़ी कपड़े के दस्ताने, प्रत्येक दो माह में छह जोड़ी मोजे और छह मास्क, हर छह महीने में दो जोड़ी कपड़े के जूते और दो टोपियां दी जाएंगी. कंपोस्ट शेड में काम करने वाले सफाई मित्रों को प्रति वर्ष एक जोड़ी गमबूट भी प्रदान किए जाएंगे.
ड्यूटी के घंटे भी हुए निर्धारित
सफाईकर्मियों और स्वच्छता दीदियों के लिए काम के घंटे भी निर्धारित करने का ऐलान किया गया है. निकाय की सुविधा के तहत सुबह 6 बजे से दोपहर तीन बजे तक या सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ड्यूटी का निर्धारण करने की बात कही है. इसके साथ ही एक घंटे का भोजन अवकाश देने की बात भी कही गई है. विशेष अवसरों के अलावा निर्धारित कार्यअवधि से ज्यादा कार्य कराया जाना प्रतिबंधित होगा. प्रत्येक निकाय में स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों का रोस्टर तैयार करने की भी बात कही गई है. प्रत्येक सदस्य को रोटेशन आधार पर एक साप्ताहिक अवकाश जरूरी मिलना चाहिए. इस बात का भी उल्लेख इस आदेश में किया गया है.राज्य शासन ने मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत कार्यरत् सभी सदस्यों का पंजीयन श्रम विभाग के पोर्टल पर होना चाहिए. जिससे उन्हें सभी तरह के फायदे मिल सके.