त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 81 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने डाले वोट… - CGKIRAN

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 81 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने डाले वोट…

 


त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण का चुनाव 20 फरवरी को संपन्न हुआ . निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि द्वितीय चरण में  राज्य के 43 विकासखण्डों में मतदान हुआ. 81 प्रतिशत से अधिक महिला एवं पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इस प्रकार राज्य में मतदान का औसत 81.22 प्रतिशत रहा.

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में 20 फरवरी को पंच पदों के लिए 26 हजार 988, सरपंच के लिए 3 हजार 774, जनपद सदस्य के लिए 899 एवं जिला पंचायत सदस्यों के  138 पदों के लिए द्वितीय चरण में मतदान हुआ. पंच पद के 65 हजार 716, सरपंच पद के 15 हजार 217, जनपद सदस्य के 3 हजार 885 और जिला पंचायत सदस्य के 699 अभ्यर्थियों ने द्वितीय चरण में चुनाव लड़ा.

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि द्वितीय चरण के मतदान के लिए 9 हजार 738 मतदान केन्द्र बनाये गए. द्वितीय चरण के निर्वाचन हेतु कुल मतदाताओं की संख्या 46 लाख 83 हजार 736 है, जिसमें 23 लाख 17 हजार 492 पुरूष, 23 लाख 66 हजार 157 महिला एवं 87 अन्य शामिल हैं.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads