लोन के नाम पर ठगों ने महिलाओं को लगाया करोड़ो का चूना - CGKIRAN

लोन के नाम पर ठगों ने महिलाओं को लगाया करोड़ो का चूना


छत्तीसगढ़  के बालोद जिले से धोखाधड़ी की बड़ी खबर सामने आई. बालोद जिले के 95 गांवों की सैकड़ों महिलाओं के नाम पर माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से करीब 70 करोड़ रुपये से अधिक का लोन निकाला गया है। अब धीरे-धीरे महिलाएं ठगी किए जाने की शिकायत को लेकर थाने पहुंचने लगी हैं।  जिले के करीब 95 से अधिक गावों की हजारों महिलाएं ठगी का शिकार हो गई है. लोन के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी इन महिलाओं से की गई है. गुरुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम नारागांव और किनारगोंदी के 86 से अधिक महिलाओं ने गुरुर थाने में इस मामले की शिकायत की है. महिलाओं ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि सप्तऋषि संस्थान के खोलबाहरा नामक व्यक्ति ने एजेंट बनकर गुरुर क्षेत्र की महिलाओंके नाम से 30 हजार से दो लाख रुपये तक का लोन निकाला गया है और उन महिलाओं को महज तीन से पांच हजार रुपये देकर बाकी लोन के पैसे को किश्तों में बैंक को अदा करने की बात कहते हुए कुछ महीने तक किश्त की राशि देने के बाद किश्त को बैंक में नहीं जमा किया गया. 

कर्ज पटाने के लिए पहुंचा नोटिस तब ठगी का हुआ एहसास

खरथुली, नारागांव और किनारगोंदी की महिलाओं के अनुसार वे विभिन्न बैंक एवं माइक्रो फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी, आइडीएफसी, एक्सिस, ग्रामशक्ति, अन्नपूर्णा, सूर्योदय, अविरल सहित अन्य माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर खोलबहरा कैवर्त्य और सरिता करियाम को दिए हैं। खोलबहरा ने लोन की सभी किश्तों को जमा करने की बात कही थी। बीते माह से किश्त की राशि जमा नहीं हो रही है। जिससे उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

सिंडिकेट के तहत होता है फर्जीवाड़ा

बताया जा रहा है कि जो खोरबाहरा नामक व्यक्ति है, वो एक सिंडिकेट चलाता है. इसमें एक महिला सरिता करियाम भी शामिल है, जो भोले-भाले महिलाओं को चार से पांच हजार रुपये कमीशन का झांसा देकर उनके नाम से माइक्रो फाइनेंस बैंक से 30 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक लोन निकाला गया है. फिर संबंधित महिला को तीन से पांच हजार रुपये देकर किश्त पटाने की बात कहकर बाकी के पैसों को खुद रख लिया. इस तरह, गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम नारागांव और किनारगोदी की 100 से अधिक महिलाओं से करीबन 35 करोड़ से अधिक रुपये की ठगी की गई है. 

थाना प्रभारी ने की कार्रवाई की बात

महिलाओं से ठगी का मामला सामने आने के बाद बहरहाल गुरुर पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गुरुर थाना प्रभारी ने बताया कि नारागांव के करीब 86 महिलाएं उनके पास शिकायत लेकर आयी थी कि उनके गांव की एक महिला और अन्य व्यक्ति ने उनको गुमराह करके बैंक से लोन निकाले और उसके पैसे खुद रख लिए. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads