तीन दिवसीय पूर्वी क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन - CGKIRAN

तीन दिवसीय पूर्वी क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

     


महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत संचालित उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा-पाटन दुर्ग में चल रहा तीन दिवसीय पूर्वी क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता-2024 का सफल समापन किया गया। जिसमें चार महाविद्यालय के लगभग 160 विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों जैसे  कबड्डी,खो-खो, वॉलीबाल,बैडमिंटन,दौड़, रिले रेस, भाला फेंक,गोला फेंक,टेबल टेनिस इत्यादि खेलों मे सहभागिता लिए थे । जिसमें ओवरआल चैम्पियन वानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा रहें एवं रनर उप  उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा रहें ।इस समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री. महादेव कावरे ( भा. प्र. से.), माननीय संभागीय आयुक्त, रायपुर संभाग एवं कुलपति महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग, अति - विशिष्ट अतिथि श्री दिलीप वासनीकर (सेवानिवृत्त भा. प्र. से.) आयुक्त, विभागीय जांच छत्तीसगढ़, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, श्री आर. एल. खरे, कुलसचिव महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, दुर्ग, विशिष्ट अतिथि डॉ. नारायण साहू, अधिष्ठाता  उ. महा. एवं अनु. कें.  हथनी, बिलासपुर, श्री मदन लाल रंगारे एवं श्री के. एल. मेश्राम सर थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अमित दीक्षित, अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र साकरा-पाटन दुर्ग कर रहे थे, डॉ दीक्षित ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले लगभग 40 प्रतिभागियों का चयन इंटर जोनल (विश्वविद्यालय स्तर) के लिया हुआ है जो दिनाँक 27 से 29 दिसंबर 2024 तक  उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर मे खेलेंगे ।समापन कार्यक्रम में माननीय कुलपति अपने संबोधन में  बच्चों की अद्भुत खेल कूद में योगदान देखकर अपनी बचपन को याद किए और बताये कि जब मैं विद्यार्थी जीवन में था तभी से मेरा  खेलकूद के प्रति बहुत लगाव था,और सभी खेलकूद में भाग लेता था सर आगे कहते हैं इस प्रकार का कार्यक्रम आगे भी विश्वविद्यालय में होता रहेगा । कुलपति महोदय सभी विद्यार्थियों को खेलकूद में जुड़े रहने और बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील किए। इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन डॉ.  सेवन दास खूंटे एवं डॉ. हरिश्चंद्र दर्रो कर रहे थे। इस खेलकूद प्रतियोगिता के उपलक्ष्य में प्रो (डॉ.) अमित दीक्षित अधिष्ठाता, सांकरा महाविद्यालय अपने संबोधन में सभी विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दिए और आगे निरंत बढ़ने के लिए कहा। कार्यक्रम को सफल बनाने मे महाविद्यालय के समस्त अधिकारीगण,कर्मचारीगण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो (डॉ) अमित दीक्षित के मार्गदर्शन मे सफल हुआ ।।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads