तीन दशक बाद टूटा सरगुजा में सर्दी का रिकार्ड, मैनपाट में पारा 4 डिग्री - CGKIRAN

तीन दशक बाद टूटा सरगुजा में सर्दी का रिकार्ड, मैनपाट में पारा 4 डिग्री


छत्तीसगढ़ में शीतलहर का दौर शुरू हो गया है, प्रदेश में कड़ाके की ठंड से लोग अब सुबह और रात के वक्त घरों में दुबके नजर आ रहे हैं. सर्दी ने इस बार नवंबर के महीने में भी 37 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है. 29 नवंबर के दिन अंबिकापुर का तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 37 साल पहले साल 1988 में तापमान नवंबर के महीने में इतना नीचे गया है. मौसम विभाग का कहना है कि सालों बाद सर्दी ने ये नया रिकार्ड बनाया है. दिसंबर के महीने में तेज सर्दी से लोगों को फौरी राहत मिली है. तापमान धीरे धीरे कर ऊपर चढ़ रहा है. सरगुजा संभाग में उत्तरी शीतलहर का सीधा प्रभाव दिखाई दे रहा है, जिससे यहां इस मौके पर 37 सालों पर बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है,  मैनपाट में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि पाट क्षेत्रों में पारा 5 डिग्री तक गिरा। ठंड के चलते सुबह घने कोहरे की चादर बिछी रही, और दिनभर ठंडी हवाएं लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही हैं। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

37 साल पुराना रिकार्ड टूटा: मौसम वैज्ञानिक अक्षय मोहन भट्ट का कहना है कि 1988 में नवम्बर में अम्बिकपुर का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. उस वर्ष भी ये स्थिति 29 नवम्बर को ही बनी थी. 1988 के बाद 37 वर्षों में नवम्बर महीने का न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज हुआ है. मौसम विज्ञानी का कहना है कि पूरी हिस्ट्री को देखें तो नवम्बर में न्यूनतम तापमान का रिकार्ड 30 नवम्बर 1970 को 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

अम्बिकापुर में नवम्बर में न्यूनतम तापमान के रिकार्ड

30 नवम्बर 1970 - 4.2 डिग्री सेल्सियस

27 नवम्बर 1981 - 6.0 डिग्री सेल्सियस

23 नवम्बर 1975 - 6.2 डिग्री सेल्सियस

28 नवम्बर 1984 - 6.4 डिग्री सेल्सियस

30 नवम्बर 1974 - 6.5 डिग्री सेल्सियस

30 नवम्बर 1982 - 6.5 डिग्री सेल्सियस

29 नवम्बर 1988 - 6.9 डिग्री सेल्सियस

26 नवम्बर 1973 - 7.2 डिग्री सेल्सियस

29 नवम्बर 2024 - 7.2 डिग्री सेल्सियस

29 नवम्बर 1985 - 7.5 डिग्री सेल्सियस

अंबिकापुर में 10 डिग्री के नीचे बना है तापमान: बीते दस दिनों से अंबिकापुर का तापमान दस डिग्री के नीचे बना हुआ है. यह अपने आप में एक रिकार्ड है. मौसम विभाग के मुताबिक नवम्बर के तापमान के आंकड़ों में न्यूनतम तापमान के लगातार 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बने रहने का रिकार्ड सन 1970 में 16 दिनों का रहा है. इसके बाद 55 सालों के अंतराल में इस साल सबसे ज्यादा पिछले 15 दिनों से नवम्बर में नगर का न्यूनतम तापमान 10 के नीचे रहा है. दिसम्बर शुरू होते ही आज 2 दिसम्बर को न्यूनतम तापमान 10 को पार कर 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम में नमी बढ़ रही है बादल छाये हुए हैं जिसके चलते अब तापमान बढ़ा है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads