कार्यकौशल और लोकप्रियता के कारण से देश की जनता ने मोदी को तीसरी बार बनाया पीएम - CGKIRAN

कार्यकौशल और लोकप्रियता के कारण से देश की जनता ने मोदी को तीसरी बार बनाया पीएम


केंद्रीय बजट पर चर्चा करने बिलासपुर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने शहर के विशिष्ठजनों से संवाद किया। बिलासपुर सर्किट हाउस सभागार में आयोजित बजट पर संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा लाए गए बजट 2024 की विस्तार से चर्चा की शहरवासियों की बातें भी सुनी।जाधव ने चर्चा के दौरान बजट पर पक्ष रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों किसानों महिलाओं और युवाओं को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया है। इसमें सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कदम उठाए गए हैं। केंद्र सरकार के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल उपलब्धियों से भरा हुआ है। सरकार के प्रभावी नीति और साफ नियत से लिए गए निर्णय की वजह से देश के 25 करोड लोग जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते थे से बाहर निकल सके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकौशल और लोकप्रियता के कारण से देश की जनता ने उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के लिए मौका दिया है। बजट की प्राथमिकता में समयोपयोगी विकास और सामाजिक न्याय को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है। पिछले 10 वर्षों में बजट की राशि में तीन गुना वृद्धि हुई है । बजट में नारी सम्मान और युवाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। देश के तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। देश के युवाओं को कौशल विकास योजना के अन्तर्गत प्रत्येक महीने 5000 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान करने के प्रविधान किए गए हैं।

छग पर विशेष फोकस

बजट 2024 में छत्तीसगढ़ को नौ हजार करोड़ की सहायता राशि प्रदान की गई हैं जिससे छत्तीसगढ़ की बुनियादी सुविधाओ को उन्नत करने में सहायता मिलेगी रेलवे के क्षेत्र में भी अनेक योजनाएं तैयार की गई है जो निकट भविष्य में देखने को मिलेंगे । छत्तीसगढ़ के 3,163 किलोमीटर राष्ट्रीय सड़क निर्माण कार्य किया गया। रायपुर विशाखापत्तनम सहित अन्य मार्गो पर कार्य प्रारंभ किए जाने की योजना है।

छग के किसानों को मिलेगा लाभ

कृषि क्षेत्र में एक्सपोर्ट को भी बढ़ावा दिया जा रहा है इससे छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 35 जिलों के किसानों को लाभ मिलेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने विपक्ष के नियत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि लोगों के भड़काने और झूठ बोलने देश का कोई भला होने वाला नहीं है। देश का विपक्ष इसी कार्य में लगा है बावजूद इसके देश की जनता का विश्वास प्रधानंमत्री के साथ जुड़ा हुआ है।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads