विष्णु के सुशासन में छत्तीसगढ़ के लिए खुशख़बरियों का दौर, नक्सलगढ़ बीजापुर में पहली बार दौड़ेगी रेल - CGKIRAN

विष्णु के सुशासन में छत्तीसगढ़ के लिए खुशख़बरियों का दौर, नक्सलगढ़ बीजापुर में पहली बार दौड़ेगी रेल


छत्तीसगढ़ का नक्सल प्रभावित बीजापुर जल्द रेलवे लाइन से जुड़ेगा. इसके साथ ही कोरबा से अंबिकापुर रेलवे लाइन को भी मंजूरी मिल गई है. छत्तीसगढ़ का सुदूर आदिवासी जिला बीजापुर भी अब रेलवे लाइन से जुड़ेगा. केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित बीजापुर में रेलवे लाइन को मंजूरी दी है. कोरबा से अंबिकापुर रेलवे लाइन को भी हरी झंडी मिल गई है. रेलवे लाइन से नक्सल प्रभावित बीजापुर में अब तेजी से विकास पटरी पर दौड़ सकेगा. 15 अगस्त को रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम विष्णुदेव साय ने कोरबा में इंडिस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी. कोरबा, अंबिकापुर रेलवे लाइन से इस काम को गति मिलेगी.अब सुदूर आदिवासी ज़िला बीजापुर भी रेलवे लाइन से जुड़ेगा केंद्र सरकार द्वारा कोरबा से अंबिकापुर रेलवे लाइन को भी मिली मंज़ूरी।

छत्तीसगढ़ को दो रेलवे लाइन की मंजूरी: रेल मंत्रालय की तरफ से छत्तीसगढ़ में दो नई रेलवे लाइन को मंजूरी दी गई है. इनमें से एक नई रेलवे लाइन महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से छत्तीसगढ़ के बचेली तक 490 किलोमीटर रेल लाइन बीजापुर से होकर गुजरेगी. दूसरी 180 किलोमीटर की रेलवे लाइन कोरबा से अंबिकापुर के बीच शुरू होगी. दोनों रेल लाइन के सर्वे और डीपीआर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 16.75 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है.

सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी और रेलमंत्री का जताया आभार: छत्तीसगढ़ को दो रेल लाइन की मंजूरी देने पर छत्तीसगढ़ सीएम विष्मुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया. छत्तीसगढ़ सीएमओ की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर रेल मंत्रालय की चिट्ठी पोस्ट कर सीएम ने धन्यवाद दिया.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads