पैसों से भरा ATM उखाड़ ले गए चोर!
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में चोर इतने बेखौफ हो गए है कि अब ATM मशीन ही उड़ा ले जा रहे हैं. जेवरा में चोरों ने बैंक के एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की. जब काफी मशक्कत के बाद भी एटीएम खोल नहीं पाए तो पूरी मशीन ही उखाड़ लेकर चले गए. जानकारी अनुसार, वारदात रात के समय हुई है। गुरुवार की सुबह आसपास से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई थी। आरोपी ने कटर के माध्यम से मशीन के आसपास कटाई की, फिर मशीन को निकालकर ले उड़े। एटीएम मशीन में रुपये के संबंध में बैंक से जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
बेमेतरा के जेवरा में चोरों ने पैसों से भरे ATM मशीन की ही चोरी कर ली. एटीएम सहकारी केंद्रीय बैंक का है. जो जेवरा शाखा में मौजूद है. गुरुवार सुबह जब लोग वहां से गुजरे तो एटीएम चोरी होने के बारे में पता चला. एटीएम का कांच टूटा हुआ था और अंदर एटीएम गायब था.
किसानों को सुविधा देने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की तरफ से जिले के अलग अलग ब्रांच में एटीएम की व्यवस्था दी गई है. इससे लोगों को पैसे निकालने में ज्यादा समय ना लगे और आसानी से लोगों का काम हो जाए. इसी के तहत सहकारी केंद्रीय बैंक जेवरा ब्रांच में भी एटीएम लगाया गया था. बुधवार रात को चोर एटीएम में घुसे और रुपये नहीं निकाल पाने पर पूरा एटीएम उखाड़ कर ले गए.
पूरा एटीएम ही उड़ा ले गए चोर
एटीएम की सुरक्षा के लिए गार्ड नहीं: मेन रोड से महज 50 मीटर की दूरी पर गांव में एटीएम लगाया गया है. एटीएम की सुरक्षा के लिए कोई गार्ड तैनात नहीं है. कैमरे के भरोसे एटीएम संचालित हो रहा है. बीते कुछ दिनों से रात में पुलिस पेट्रोलिंग भी बंद है. जिसकी वजह से चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. एटीएम चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है.