छत्तीसगढ़
भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में सहायता केंद्र आयोजित की गई है. यहां जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज गुरुवार को वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने सहायता केंद्र में उपस्थित रह कर सैकड़ों की संख्या में आए आवेदनों का त्वरित निराकरण किया.
भाजपा के सहयोग केंद्र में हो रहा समस्याओं का हल
Thursday, August 8, 2024
Edit
भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में सहायता केंद्र आयोजित की गई है. यहां जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज गुरुवार को वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने सहायता केंद्र में उपस्थित रह कर सैकड़ों की संख्या में आए आवेदनों का त्वरित निराकरण किया.
इस दौरान वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि यहां सबको विशेष रूप से सुनने और उनकी समस्याओं के निदान के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में सहायता केंद्र में संगठन के पदाधिकारी और सरकार के मंत्री उपस्थित रहते हैं. हमारे पास पहुंच रहे आवेदनों और समस्याओं को उनके विभिन्न विषयों को, विकास संबंधी मांगों को पूरा सुना जाता है.
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत गुरुवार को यहां पर भारतीय जनता पार्टी के हमारे प्रदेश कार्यालय में आज करीब डेढ़ सौ से अधिक आवेदनों पर तुरंत पहल की गई और समस्याएं और शिकायतें सुनकर उनके विषयों पर नियमानुसार संतोषजनक निष्पादन त्वरित रूप से व्हाट्सएप संदेश भेजकर, फोन कर उन सभी का समाधान तत्काल किया गया.
Previous article
Next article